J&K में रची थी आतंकवाद फैलाने की साजिश, 4 साल से फरार आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (00:15 IST)
Jammu and Kashmir News : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई साजिश में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 4 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था। 
 
संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले चार वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा मुनीर अहमद बंदे जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवाद फैलाने के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से रची गई साजिश का अहम हिस्सा था।
ALSO READ: संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला, पाकिस्तान के साथ बातचीत में पहला मुद्दा आतंकवाद
एनआईए ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल-मुजाहिद्दीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के गुर्गों की संलिप्तता वाली साजिश का जून 2020 में उस समय पता लगा जब हंदवाड़ा पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान दो किलोग्राम हेरोइन और 20 लाख रुपए नकद जब्त करने के बाद मामला दर्ज किया।
 
एक अन्य आरोपी अब्दुल मोमीन पीर के वाहन को बारामूला से आते समय रोका गया। पीर से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर 15 किलोग्राम हेरोइन और 1.15 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। एनआईए ने बयान में कहा, एनआईए ने 2020 के कश्मीर में मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित धन से आतंकवाद फैलाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: अमित शाह बोले, आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है सरकार
एनआईए ने कहा, वह आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित करने की पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़ा है। एनआईए ने 23 जून, 2020 को मामला पुनः दर्ज किया और अब तक 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

4 आदतें जो आपको 100 साल तक जिंदा रख सकती हैं

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने तीर्थ स्थलों के प्रबंधन के लिए परिषद के गठन को मंजूरी दी

मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिक, 10 साल से रह रहे थे

असदुद्दीन ओवैसी बोले, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, लेकिन...

अगला लेख