J&K : NIA ने पाक आतंकी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला करने वाले 2 लश्कर आतंकियों की संपत्ति कुर्क की

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (21:33 IST)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को 2018 में पुलिस हिरासत से फरार होने में मदद करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो अहम सदस्यों की संपत्तियां मंगलवार को कुर्क कर लीं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एनआईए ने श्रीनगर के एक अस्पताल में पुलिस दल पर हमला कर एक आंतकवादी को छुड़ाने से जुड़े 2018 के मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 प्रमुख सदस्यों की संपत्तियों को कुर्क किया है।
 
बयान में कहा गया है कि 8 संपत्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 33 (1) के तहत कुर्क किया गया है जिनमें पांच संपत्तियां मोहम्मद शफी वानी की और तीन संपत्तियां मोहम्मद टिक्का खान की हैं। दोनों पुलवामा के सिंगू नारबल के निवासी हैं। यह कार्रवाई जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर की गई है।
 
लश्कर के आतंकवादी जट्ट उर्फ अबू हंज़ला को चिकित्सा जांच के लिए छह फरवरी 2018 को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया था जहां उसके साथ गए जम्मू कश्मीरपुलिस के कर्मियों पर गोलीबारी की गई थी। इसमें दो कर्मियों की मौत हो गई थी।
 
एनआईए ने कहा कि पाकिस्तानी मूल के आंतकवादी जट्ट को हमले के जरिए जबरन छुड़ा लिया गया था और यह हमला पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडरों के आदेश पर दो आरोपियों ने अन्य के साथ मिलकर किया था। 2018 में बाद में हुई एक मुठभेड़ में जट्ट को ढेर कर दिया गया था। माना जाता है कि जट्ट पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार था।
 
एजेंसी ने कहा कि मोहम्मद शफी वानी और मोहम्मद टिक्का खान की कुर्क की गई अचल संपत्तियों में विभिन्न भूखंड शामिल हैं। साथ ही शफी का रिहायशी मकान भी कुर्क कर लिया गया है।
 
दोनों आरोपियों को आठ फरवरी 2018 को उनके पुलवामा स्थित घरों से गिरफ्तार किया गया था और उनके पास हथियार भी मिले थे। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

अगला लेख