Hanuman Chalisa

नीतीश धोखेबाज हैं, अगले चुनाव में हो जाएगा सफाया, बिहार के CM पर जमकर बरसे अमित शाह

Webdunia
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (14:18 IST)
पटना। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें धोखेबाज बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश लालू यादव को फिर से धोखा देंगे। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी और  जेडीयू का सफाया होने की बात भी कही। 
 
बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने न सिर्फ भाजपा को बल्कि जनादेश को भी धोखा दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू का सफाया हो जाएगा और नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। 
 
शाह ने कहा कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज लौट आया है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, चौपट हो गई है। नीतीश के साथ साजिशकर्ता सत्ता में बैठे हैं। चारा घोटाला वाले मंत्री बने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू की जोड़ी एक्सपोज हो गई है। मेरे दौरे से लालू और नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू, भारत की जनता अब जागरुक हो चुकी है। स्वार्थ से और सत्ता की कुटिल राजनीति से प्रधानमंत्री नहीं बना सा सकता। विकास के काम करने से, अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहने से और देश की सरक्षा को सुनिश्चित करने से ही देश की जनता प्रधानमंत्री बनाती है। वो राजद छोड़कर भाजपा के साथ भी आ सकते हैं। नीतीश की एक ही नीति है- कुर्सी मेरी अक्षुण्य रहनी चाहिए।
 
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार कोई राजनीतिक विचारधारा के पक्षधर नहीं हैं। नीतीश जी समाजवाद छोड़कर लालू जी के साथ भी जा सकते हैं, जातिवादी राजनीति कर सकते हैं। नीतीश जी समाजवाद छोड़कर वामपंथियों, कांग्रेस के साथ भी बैठ सकते हैं।
 

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया सम्मानित

राम मंदिर शिखर ध्वजारोहण समारोह, तीन अयोध्या में रहेंगे संघ प्रमुख भागवत

पिछड़े वर्गों के सम्मान व सशक्तिकरण की नई धुरी बनी योगी सरकार

योगी सरकार के प्रयास से समृद्ध हो रहे यूपी के अन्नदाता किसान

IITF में यूपी की महिलाओं ने बुलंद किया उद्यमिता का परचम

अगला लेख