क्या मोदी और इमरान के बीच बिश्केक में रहेगा 'अबोला'

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2019 (19:10 IST)
नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगले सप्ताह होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है। संगठन की बैठक किर्गीज गणराज्य की राजधानी बिश्केक में 13-14 जून को होनी है।
 
कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन के विदेश मंत्रियों की पिछले माह हुई बैठक के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच भी कोई बैठक नहीं हुई थी। दोनों नेताओं ने सिर्फ एक-दूसरे का अभिवादन किया था।
 
भारत ने जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं की है। सरकार का कहना है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। बातचीत के लिए पाकिस्तान को अपने क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियों को रोक कर उचित माहौल बनाना होगा।
 
पाकिस्तान के विदेश सचिव सुहैल महमूद की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि उनकी यात्रा निजी है और भारतीय अधिकारियों के साथ उनकी कोई बैठक नहीं होनी है। 
 
महमूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बुधवार को ईद की नमाज जामा मस्जिद में अता की थी। वह शुक्रवार को परिवार के साथ इस्लामाबाद लौट जाएंगे। पाकिस्तान के रक्षा बजट में कटौती के बारे में एक सवाल पर प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
 
लश्करे तैयबा और जमात उद दावा के मुखिया हाफिज सईद को पाकिस्तानी सरकार द्वारा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज की इमामत नहीं करने दी गई, इस बारे में सवाल पूछने पर कुमार ने कहा कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि पाकिस्तान ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन हमें देखना होगा कि हमारी मांग यह है कि ये कदम अपरिवर्तनीय हैं या नहीं।

कुमार ने कहा कि हमने पहले ही देखा है कि ये कदम उठाए जाते हैं और बाद में फिर वैसे का वैसा हो जाता है। हम पाकिस्तान को आतंकवाद के विरुद्ध ठोस एवं अपरिवर्तनीय कदम उठाते हुए देखना चाहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court का चुनावी बॉण्ड से प्राप्त धन को जब्त करने के खिलाफ फैसले पर पुनर्विचार से इंकार

अमिताभ कांत बोले, भारत को पश्चिम का प्रौद्योगिकी उपनिवेश नहीं बनना चाहिए

सांसद के बयान को लेकर असम सीएम हिमंत ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

पीएम मोदी को सता रही है बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता, मोहम्मद यूनुस से क्या कहा?

LIVE : संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

अगला लेख