पीएम मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में मसूद अजहर की मौत पर चर्चा

Webdunia
सोमवार, 4 मार्च 2019 (08:46 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के कथित रूप से मारे जाने की खबर पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले शामिल हुए।
 
 
हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अजहर के मारे जाने की खबरों को खारिज किया है। जियो टीवी ने मसूद के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि वह जिंदा है। वहीं, भारतीय जांच एजेंसियां मसूद अजहर के मारे जाने की खबर की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने मसूद अजहर के मारे जाने की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।
 
 
मोदी द्वारा अपने आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर बुलाई गई बैठक में एयर स्ट्राइक के बाद के हालात पर भी चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ 48 घंटे चली मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए और 5 जवान शहीद हो गए। इसमें एक सिविलियन की भी जान गई।
 
 
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देते हैं। साल 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद का गठन किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ब्रजेश मिश्रा को पहला एनएसए बनाया था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद नियमित रूप से बैठक करती है। यह बैठक मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, दिल्ली सरकार नई पारदर्शी आबकारी नीति लाएगी

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

NIA को शक, तहव्वुर राणा ने दूसरे शहरों में भी रची थी मुंबई हमले जैसी साजिश

अगला लेख