आम आदमी की जेब 'ढीली', ऑइल कंपनी ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2022 (23:24 IST)
नई दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑइल इंडिया लिमिटेड (OIL) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,630.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर बिक रहा है, जबकि ऑइल कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। हालांकि हाल ही में सरकार ने एक्साइज ड्‍यूटी घटाकर 9.5 रुपए की राहत दी थी, लेकिन फिर भी महंगा पेट्रोल लोगों के मासिक बजट को बिगाड़ रहा है। 
 
तेल की उच्च कीमतों में चलते कंपनी ने किसी भी तिमाही की तुलना में आलोच्य तिमाही में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। ओआईएल के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने शुक्रवार बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 847.56 करोड़ रुपए था।
 
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हो गया। किसी भी वित्त वर्ष में यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च शुद्ध लाभ है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,741.59 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
 
कंपनी का कारोबार 2021-22 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,972.91 करोड़ रुपए रहा। जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 55 प्रतिशत बढ़कर 16,427.65 करोड़ रुपए पहुंच गया। ओआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।
 
इससे पहले इसी वित्त वर्ष के लिए निदेशक मंडल ने 9.25 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। इस आधार पर कुल लाभांश 14.25 रुपए प्रति शेयर है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख