Manipur : उग्रवादियों के रॉकेट हमले में एक व्यक्ति की मौत, 5 घायल, हाईअलर्ट पर सुरक्षाबल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (00:30 IST)
One person killed in rocket attacks in Manipur : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने 2 रॉकेट दागे, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। पिछले कुछ दिन में हुए ‘हाईटेक’ हमलों के बाद इंफाल घाटी क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
 
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों पर बम गिराए गए थे। राज्य में पिछले साल मई से जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए हैं। इंफाल घाटी के पांच जिलों में हजारों लोगों ने उग्रवादियों के हमलों का विरोध करते हुए शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाई। मणिपुर सरकार ने बम हमलों से उत्पन्न अशांति के मद्देनजर सात सितंबर को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
ALSO READ: मणिपुर में ड्रोन हमला, कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पहला रॉकेट हमला तड़के करीब 4:30 बजे बिष्णुपुर जिले के ट्रोंगलाओबी में हुआ, जिसमें दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। दोपहर करीब तीन बजे दूसरा रॉकेट व्यस्त मोइरांग शहर में पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवासीय परिसर पर गिरा, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और 13 वर्षीय लड़की समेत पांच अन्य घायल हो गए।
 
केंद्रीय सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं...। अधिकारियों ने बताया कि दिशाहीन रॉकेट मिसाइल स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए थे और इन्हें चुराचांदपुर जिले की थांगजिंग पहाड़ियों से निचले मोइरांग कस्बे की ओर दागा गया।
ALSO READ: Manipur: मणिपुर में फिर 5 घरों में आगजनी, पुलिस ने किया संदिग्ध उग्रवादियों का पीछा
उन्होंने कहा कि करीब 10 घंटे के अंतराल में हुए दो हमलों के बाद मोइरांग कस्बे, बिष्णुपुर जिले के बाकी हिस्सों और राज्य के आसपास के जिलों के सीमावर्ती इलाकों में सभी बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए। एक अधिकारी ने बताया कि इन हमलों से राज्य में संघर्ष को रोकने के लिए कायम की गई सुरक्षा-व्यवस्था में खामियां उजागर हुई हैं। स्थानीय विधायक टी. शांति और मंत्री एल. सुशीनरो मेतेई ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
 
एक गांव के स्थानीय स्वयंसेवक ने कहा, लोग परेशान हैं। पहले जब बंदूकों से हमला होता था, तो आसपास के गांवों की रक्षा करने वाले स्वयंसेवक उग्रवादियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करते थे। हालांकि यह युद्ध का एक नया रूप है, जिसके लिए कोई भी तैयार नहीं है।
ALSO READ: लोकसभा में उठा मणिपुर का मामला, विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की
शुक्रवार को हुए रॉकेट हमले में 72 वर्षीय आरके रबी सिंह की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हमला ऐतिहासिक आईएनए मुख्यालय के पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया, रबी सिंह परिसर में कुछ धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहे थे, तभी विस्फोट हुआ।
 
मणिपुर में ड्रोन का हथियार के रूप में इस्तेमाल पहली बार एक सितंबर को इंफाल पश्चिम जिले के कोत्रुक गांव में देखा गया था। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई थी और नौ अन्य घायल हुए थे। अगले दिन लगभग तीन किलोमीटर दूर सेनजाम चिरांग में रिमोट से नियंत्रित ड्रोन का इस्तेमाल कर फिर हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
ALSO READ: मणिपुर में 24 घंटे भी नहीं टिका शांति समझौता, जिरीबाम में फिर हिंसा
इस बीच, मणिपुर सरकार ने एक अधिसूचना में कहा, राज्य में अशांति और मौजूदा स्थिति को देखते हुए तथा छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सात सितंबर को बंद रहेंगे। घाटी के नागरिक संगठनों के एक समूह ‘द कॉर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) ने तत्काल प्रभाव से इंफाल घाटी के पांच जिलों में सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की है।
 
सीओसीओएमआई ने कहा, लोगों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार पर अब और भरोसा नहीं किया जा सकता। जनता को अपनी रक्षा के लिए खुद ही रास्ते तलाशने होंगे। सीओसीओएमआई ने मानव श्रृंखला भी बनाई। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न इलाकों की महिलाओं ने हाल ही में हुए हमलों की निंदा करते हुए नारे लगाए।(भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रूस ने कहा, आश्चर्य है ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ क्यों नहीं मारा

PF के बाद आमजन से जुड़ी इन योजनाओं पर झटका दे सकती है केंद्र सरकार

UP के CM ने नहीं पढ़ी उर्दू तो फिर वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, योगी पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज

Bank holidays in March 2025: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लीजिए कब हैं छुट्टियां

2000 रुपए के 98.18 प्रतिशत नोट आए वापस, RBI ने किया खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: चमोली में तीसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एक और मजदूर का शव बरामद

गुजरात में पीएम मोदी, जामनगर में वनतारा पशु संरक्षण केंद्र का दौरा किया

एकनाथ शिंदे से बोले संजय राउत, मोहन भागवत से भी पूछो सवाल, क्या भाजपा की बॉस हिंदू नहीं है?

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मनोहर लाल खट्‍टर ने डाला वोट

माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन, बर्फ में फंसे 4 मजदूरों की जिंदगी बचाने की जंग

अगला लेख