देवघर में पीएम मोदी, सावन से पहले शिव नगरी को 16,835 करोड़ की सौगात

Webdunia
मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (12:54 IST)
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को यहां नवनिर्मित देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत कुल मिलाकर 16,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री देवघर में 11.5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा भी करेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले देवघर में 401 करोड़ रुपए की लागत से 657 एकड़ भूमि में बने देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डे का शिलान्यास 25 मई, 2018 को किया था।
 
आज से ही इंडिगो विमानन कंपनी ने कोलकाता-देवघर हवाई सेवा भी प्रारंभ करने की घोषणा की है जिससे 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहे पवित्र श्रावण मास से ठीक पहले देवघर का पवित्र बाबा धाम पूरी दुनिया से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।
 
Koo App
प्रधानमंत्री ने कहा कि पवित्र श्रावण मास के शुरू होने से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां हवाईअड्डे के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एम्स, देवघर के नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर, 250 बिस्तरों के इन पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) समेत अनेक अन्य सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राज्य में हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क, रेल, विद्युत, पर्यटन एवं देवघर मंदिर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
 
Koo App
प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की जिन सड़कों और आधारभूत संरचनाओं का आज शिलान्यास करेंगे उनमें रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक रातू रोड ऐलीवेटेड कॉरीडोर भी शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री दस हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें गोरहर-बरवाअड्डा (6 लेन), राजगंज-चास-पश्चिम बंगाल सीमा सड़क के चौड़ीकरण की योजना, हजारीबाग-पड़वा, मिर्जापुर-फरक्का सड़क योजना भी शामिल हैं।
 
प्रधानमंत्री गेल की जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना के बोकारो-अंगुल कार्य का शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

अगला लेख