गांधीनगर में पीएम मोदी बोले, हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (12:21 IST)
PM Modi in Gandhinagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में कहा कि शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे। ALSO READ: PM मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, चैन से जियो, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही...

उन्होंने कहा कि मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में हूं। मैं जहां-जहां गया वहां गर्जना करता सिंदूरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और देशभक्ति का ज्वार देखने को मिल रहा है। ये दृश्य सिर्फ गुजरात में नहीं है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में है, हर हिंदुस्तानी के दिल में है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के 3 टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला देखने को नहीं मिलता।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।
 
सिंधु जल संधि पर क्या कहा : उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि भारत के हितों के खिलाफ थी। सिंधु के पानी पर क्या भारत का हक नहीं था। इसका थोड़ा पा‍नी रोका तो पाकिस्तान बौखला गया। हम तो डैम से अभी कचरा निकाल रहे हैं।
 
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : पीएम मोदी ने कहा कि कल 26 मई थी... 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने। क्योंकि हम विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते हैं। ALSO READ: नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल
 
क्या है लक्ष्य : प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है... 2047 में हिंदुस्तान को विकसित होना ही चाहिए। हम आजादी के 100 साल ऐसे मनाएंगे कि दुनिया में विकसित भारत का झंडा फहरता रहेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई से मेंगलुरु तक भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कही स्कूल बंद तो कही ट्रेनें रद्द

दिल्ली की अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार की

LIVE: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंदूरी सागर की गर्जना दिख रही है, आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे

CoronaVirus Update : ठाणे में कोरोना संक्रमित की मौत, कल्याण डोंबिवली में भी गई 1 की जान

लिवरपुल में कार चालक ने जीत का जश्न मना रही फुटबॉल प्रशंसकों की भीड़ को रौंदा, 45 घायल

अगला लेख