उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक मौत का तांडव, जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत..., 175 लोग गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (10:18 IST)
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। उत्तरप्रदेश के आबकारी विभाग के अनुसार हादसे पर अब तक 297 मुकदमा दर्ज करके 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

सहारनपुर में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (रासुका) लगाने की तैयारी कर रही है। 

टीवी समाचारों के मुताबिक दोनों राज्यों में जहरीली शराब के कारण अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें उत्तरप्रदेश में 77 और उत्तराखंड में 31 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड के रुड़की में अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं जबकि यूपी में सहारनपुर में 69 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत की खबरें  आ रही हैं। दोनों राज्यों में मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि रुड़की में अभी भी कई लोगों की तबीयत बहुत गंभीर बनी हुई है।
 
मौत की संख्या 100 के पार जाने पर योगी सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ 15 दिन का अभियान शुरू किया है। सहारनपुर में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 35 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सहारनपुर में अवैध शराब की भठ्ठियों से 36,100 किलो लहन (कच्चा पदार्थ), 250 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। सहारनपुर में 16 गांव के लोग इस जहरीली शराब की चपेट में आए थे।
 
योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस छापा मार रही है। पूरे अभियान पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) निगरानी रख रहे हैं। इस बीच सरकार ने पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और इलाज कर रहे लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।
 
आबकारी मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस : जहरीली शराब की इस वीभत्स घटना के बाद राज्य के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह दोपहर में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। (Photo courtesy: ANI)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख