तीसरे दिन गिरा दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ, आज बैठक में होंगे कई अहम फैसले

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2022 (08:04 IST)
प्रदूषण से बेहाल हुई दिल्ली को आज तीसरे दिन कुछ राहत मिली है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर की दम घोंटू और जहरीली हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हवा की दिशा बदलने की वजही से दिल्ली में प्रदूषण के ग्राफ में लगातार तीसरे दिन भी सुधार आया है।

बता दें कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में स्कूल बंद हैं और एक तरह से मिनी लॉकडाउन जैसे हालत हैं। सोमवार को इसे लेकर एक बैठक भी की जा रही है, जिसमें दिल्ली को लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह बैठक सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हो सकती है।

बता दें कि तीसरी दिन दिल्ली में हवा की दिशा बदलने से यहां दूषण के स्तर में सुधार तो देखने को मिला है, हालांकि फिर भी यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। पहले स्थान पर हरियाणा का धारूहेड़ा रहा, जहां एक्यूआई 345 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरे स्थान पर बिहार का छपरा और चौथे स्थान पर हरियाणा का बल्लभगढ़ है, जहां दिल्ली का एक्यूआई 339 रहा, वहीं छपरा का 330 और बल्लभगढ़ का 330 पर रहा।

दिल्ली में गुरुवार को वायु की गुणवत्ता सूचकांक 454 दर्ज की गई थी, जबकि शुक्रवार को यह 447, शनिवार को 385 और रविवार को 339 दर्ज किया गया है। रविवार को पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व दिशा से हवा बहने के चलते पराली का धुआं ज्यादा नहीं आ पाया। इसके अलावा ग्रैप के चौथे चरण को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा था। इसके चलते दिल्ली में एक्यूआई में कमी बताई जा रही है। हालांकि सोमवार को दिल्ली शहर की तस्वीर कुछ साफ हुई है। सोमवार की सुबह यहां कुछ वाहन बिना हेडलाइट के देखे गए। सोमवार को प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल सरकार बैठक कर कुछ अहम फैसले ले सकती है।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख