मोदी का हमला, हमारे लिए किसान अन्नदाता और कांग्रेस के लिए वोट बैंक

Webdunia
शनिवार, 5 जनवरी 2019 (15:00 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक हैं, जबकि हमारे लिए अन्नदाता हैं। इस अवसर पर मोदी ने पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला भी रखी।


कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को वोट बैंक का हिस्सा बनाकर रखना हमारे लिए काफी आसान था। मैं चाहता तो एक लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं की जगह इतने की कर्जमाफी करके किसानों में बांट देता, लेकिन इससे सिर्फ इस पीढ़ी का भला होता। मगर योजनाओं की वजह से 5-5 पीढ़ियों को फायदा होगा।

कई गुना बढ़ी बांध की लागत : कोयल नदी पर स्थित यह बांध झारखंड में 20 हजार हेक्टेयर और बिहार में 90 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति करेगा। मोदी ने कहा कि परियोजना काफी पहले 30 करोड़ में पूरी हो सकती थी, लेकिन अब इसमें 2 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

घर के नाम पर दीवारें बनाकर देती थी कांग्रेस : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में दलालों और बिचौलियों को कोई जगह नहीं है। हम सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा जमा कर पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तो उन्होंने पांच साल में गांवों में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे और हमने 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिए हैं। पहले जो घर मिलते थे उसमें सिर्फ खाली चार दीवारें होती थीं लेकिन अब जो घर मिल रहे हैं उसमें तमाम मूल सुविधाएं हैं, जो एक परिवार के लिए जरूरी होती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Gold Rate Today: सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 91,000 के पार पहुंचे दाम

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

अगला लेख