Delhi Violence : CAA पर बवाल, 1 कांस्टेबल समेत 4 लोगों की मौत, DCP-ACP समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (19:03 IST)
नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार को भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हैड कांस्टेबल समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि DCP, ACP समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस हिंसा में 3 आम नागरिक मारे गए हैं। हिंसा को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लगा दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक लेकर इस मामले से निपटने के लिए विचार विमर्श किया। दिल्ली में मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। गोकुलपुरी क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों की तरफ से की गई फायरिंग में हैड कांस्टेबल रतन लाल की मृत्यु हो गई है। रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय से संबद्ध थे। दूसरी ओर, शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा के घायल होने की खबर है।

उपद्रवी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस भी छोड़ी। जाफराबाद में हालात बहुत अधिक तनावपूर्ण हैं। उपद्रवियों के एक पेट्रोल पंप को भी आग लगाने की रिपोर्ट है। पुलिसबल पर उपद्रवी पत्थर और बोतलें फेंक रहे हैं और फायरिंग भी की जा रही है।

उधर ऐहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो रेल ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो ट्रेन सेवा वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ही खत्म की जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में : दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। उत्तर-पूर्व दिल्ली में हिंसक संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद गृह सचिव का यह बयान आया है। भल्ला ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख