हत्‍या को लेकर राधिका यादव की दोस्त ने किए कई खुलासे, पुलिस भी जानकर हैरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:11 IST)
टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसकी सबसे करीबी दोस्त ने एनडीटीवी को दिए अपने बयान में कई बातें कहीं हैं। राधिका की दोस्त ने कहा कि मैं उससे से एक साल पहले टेनिस कोर्ट पर ही मिली थी, मैंने तब टेनिस एकेडमी ज्वॉइन की थी। एक हफ्ते या फिर 4 या 5 दिन पहले ही राधिका ने भी ज्वॉइन किया था। तभी उन्होंने कोचिंग देना शुरू किया था, क्योंकि उनको इंजरी हुई थी। उन्हें टेनिस से दूर रही रहना था, तब वो बच्चों को सिखा रही थी। तभी से हम दोस्त बन गए थे। उसने बताया कि वो उन्‍हें भी टेनिस सिखाती थी और हम साथ घूमने लगे।
ALSO READ: राधिका का आईफोन खोलेगा हत्‍या का राज, दोस्‍तों के बयान से बदल रहा एंगल
पिछले दिनों, मैं अपने कॉलेज से बाहर गई थी, तब मैंने एक न्यूज ऐप पर देखा कि राधिका यादव की मौत हो गई, लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ। मुझे लगा किसी और का होगा। फिर मैंने देखा कि वो टेनिस प्लेयर है उसका पिछले दिनों ही बर्थडे था वो हाल ही में 25 साल की हुई थी।
ALSO READ: गांव वालों का ताना, रील्‍स को लेकर नाराजगी या ऑनर किलिंग, आखिर क्‍या है राधिका यादव की हत्‍या का मोटिव?
23 मार्च ही उसका बर्थडे था। उसमें 25 तारीख, टेनिस प्लयेर और गुरुग्राम लिखा था। फिर मुझे फोन आया कि तब मेरे को पता चला ये वही राधिका है जो मेरी दोस्त है। तब ये सुनके मैं हिल गई और मुझे बहुत बुरा लगा, क्या हुआ मुझे समझ ही नहीं आया। राधिका की दोस्त ने बताया कि जो लोग बोल रहे हैं कि राधिका ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था, तो ऐसा नहीं है। उसका अकाउंट इंस्टा पर अभी भी है। लेकिन वह प्राइवेट है। उसने अपनी प्रोफाइल हटा दी थी। जब हमें इंस्टा पर जुड़े थे तो उसका अकाउंट पब्लिक था। वह पांच-छह महीने में एक पोस्ट कर दिया करती थी। लेकिन जब से उसने कोचिंग स्टार्ट की थी, तब से उसने पोस्ट करना बंद कर दिया था। वह स्टोरी डालती थी, लेकिन रील वगैरह नहीं डालती थी। उसके 16-19 सौ फॉलोअर थे और उसका अकाउंट पब्लिक था।

पहली बात तो ये वो टेनिस एकेडमी नहीं चला रही थी वो पर्सनल कोचिंग ले रही थी। जहां हम खेलते थे वो वहां सबसे छोटी थी। वहां सब बड़े लोग थे, जहां सब बड़े लोगों के बीच वो इकलौती फीमेल कोच थी। उन सभी की नजरें उस पर रहती थी। लेकिन वो बहुत मजबूत थी उसने बहुत अच्छे से संभाला पूरा मामला।

जैसे की सब जगहों पर होता है। उसने अपने पापा को भी इस बारे में बताया। फिर उसके पापा ने आकर वहां धमकी दी कि अगर तूने मेरी बेटी को कुछ बोला तो तुझे गोली से उड़ा दूंगा। जो पिता अपनी बेटी के लिए किसी को धमकी दे दें वो क्यों अपनी बेटी को मारेगा मुझे तो ये समझ ही नहीं आ रहा।

वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना चाहती थी, जो भी न्यूज में चल रहा है. मुस्लिम एंगल, ऐसा कुछ भी नहीं वो किसी लड़के से बात नहीं कर रही थी बल्कि उसका फोकस कोचिंग पर था। कोई लड़का नहीं था जिससे वो बात कर रही हो वो सिंगल थी। बस वो अपने नॉर्मल दोस्तों से मिला करती थी। सब इंस्टा रील बनाते है वैसे ही वो थी बस उसका भी बाकि लड़कियों की तरह मेकअप करने का मन रहता था, इसमें क्या ही गलत है। इस बात पर उसको मार दिया।

आईफोन खोलेगा राज : हत्या का राज अब राधिका का आईफोन ही खोल सकता है। गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन को डिपार्टमेंट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन हरियाणा (DITECH) को भेज दिया है। फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, राधिका आइफोन का इस्तेमाल करती थी और उसका पासवर्ड घरवालों को भी नहीं पता है। जांच में सामने आया है कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए थे। अब एक इंस्टा प्रोफाइल जो राधिका की दोस्त के ज़रिए सामने आई, उसकी भी जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस राधिका की दोस्त के भी बयान दर्ज कर सकती है।
राधिका की दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि पिता ने हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की है। जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी। जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है। साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल कितनी है और किस किस प्लेटफार्म पर है।
Edited By: Navin Rangiyal  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण, किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

हत्‍या को लेकर राधिका यादव की दोस्त ने किए कई खुलासे, पुलिस भी जानकर हैरान

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

गुजरात में पुल के ऊपर तेज बहाव में बह गई कार, एक बच्चे व बुजुर्ग की मौत

झारखंड में किसानों को मिल रहा सीपियों को सोने में बदलने का प्रशिक्षण

अगला लेख