अहमदाबाद में राहुल गांधी बोले, बंधे हुए हैं कांग्रेस के बब्बर शेर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, सब बब्बर शेरों के पीछे चेन लगी है। कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में भेज देती है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 मार्च 2025 (12:27 IST)
Rahul Gandhi in Ahmedabad : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन वे बंधे हुए हैं। सब बब्बर शेरों के पीछे चेन लगी है। 
<

LIVE: Addressing Congress Workers | Ahmedabad, Gujarat https://t.co/H5Laio3EVy

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 8, 2025 >
पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल ने अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस रेस के घोड़ों को बारात में भेज देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग्रुपों में बंटी है। जनता से जुड़ना है तो ग्रुपों को अलग करना पड़ेगा। हमें सख्‍त कार्रवाई करना पड़ेगी। अगर 20 से 40 लोगों को निकालना भी पड़े तो निकालो। 
 
उन्होंने कहा कि गुजरात में 2 तरह के कांग्रेसी है। कुछ लोग कांग्रेस विचारधारा के हैं लेकिन भाजपा से मिले हुए हैं।
<

मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की।

मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना

इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं।

लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं,… pic.twitter.com/vZwmCTI0Ri

— Congress (@INCIndia) March 8, 2025 >
राहुल ने कहा कि मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना। इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं।
 
मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं। जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।
Show comments

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब में खोले जाएंगे 200 नए 'आम आदमी क्लीनिक', मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान