लंदन वाली स्पीच पर राहुल गांधी की सफाई, कहा- देश के खिलाफ नहीं था बयान

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2023 (09:43 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्रालय की एक बैठक में लंदन वाले बयान पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था। सरकार या देश को लेकर नहीं था।
 
भारत की G20 अध्यक्षता पर शनिवार को विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे। एक भाजपा सांसद ने राहुल का नाम लिए बिना सवाल उठाया कि कुछ नेता विदेशों में भारतीय लोकतंत्र के बारे में बोलकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर राहुल ने अपनी सफाई वाला बयान जारी किया।
 
राहुल गांधी ने कहा कि मेरा बयान एक व्यक्ति को लेकर था। मैंने भारत के लोकतंत्र के संबंध बात कही। इस मुद्दे पर किसी भी दूसरे देश को दखलंदाजी के लिए नहीं कहा है।उस तरह से बात नहीं की जिस तरह से सत्तारूढ़ भाजपा दावा कर रही थी। इसके लिए मुझे एंटी नेशनल नहीं कह सकते हैं।
 
इस पर भाजपा सांसद ने राहुल को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर जवाब देने के लिए यह उचित मंच नहीं है। वहीं विपक्ष के सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सफाई देने का पूरा अधिकार है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी से कहा कि कमेटी के विषय पर ही बात कीजिए, राजनीतिक मुद्दों पर नहीं।
 
उल्लेखनीय है कि लंदन में राहुल गांधी के बयान पर इन दिनों देश की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा का आरोप है कि राहुल ने विदेश में भारत का अपमान किया है और उन्हें इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने जो कहा, सही कहा। वे बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख