Weather Alert: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश के आसार

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (08:32 IST)
नई दिल्ली। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलीं। इस प्रभाव से कई राज्यों में गरज के साथ वर्षा हुई व कई जगहों पर हिमपात भी हुआ।
 
इस समय जम्मू-कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है तथा यह सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों पर विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम इस समय उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दिखाई दे रहा है। केरल के तटों के पास से लेकर दक्षिणी गुजरात के तटीय भागों तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है।
ALSO READ: मसूरी में बर्फबारी हुई लेकिन टिकी नहीं, बर्फ से ढंकी धनोल्टी और चकराता की चोटियां
स्काईमेट से प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलीं। उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात की गतिविधियां हुई हैं।
 
मैदानी भागों में पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिलीं। उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई है। तमिलनाडु के आंतरिक भागों में हल्की बारिश हुई जबकि अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी भागों में 1-2 स्थानों पर तेज वर्षा रिकॉर्ड की गई। हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
ALSO READ: Weather Alert: यूपी और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृद्धि, गुलमर्ग में 14 मिमी वर्षा और बर्फबारी
उत्तर भारत के भागों में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में हो रही बारिश और बर्फबारी अगले 24 घंटों के दौरान कम हो जाएगी, हालांकि इस दौरान इन भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात होने की संभावना बनी रहेगी। उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में शुक्रवार रात तक बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। इन राज्यों में कल से मौसम साफ होने की संभावना है।
 
हालांकि उत्तरप्रदेश के मध्य और पूर्वी शहरों में 5 फरवरी को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 6 फरवरी को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू होंगी। उम्मीद है कि 5 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी जिलों में तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

अगला लेख