भारतीय सेना की गिनती विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में : राजनाथ सिंह

एन. पांडेय
बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 (22:05 IST)
चमोली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने न तो आज तक किसी भी देश पर हमला किया है और न ही किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है।हम न किसी को छेड़ते हैं और न ही गुस्ताखी करने पर किसी को छोड़ते हैं। रक्षामंत्री उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा से सटी सेना की अग्रिम चौकी माणा वेस्ट कैंप और औली में तैनात सेना, आईटीबीपी व बीआरओ जवानों के साथ विजयादशमी का त्योहार मनाने थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के साथ पहुंचे थे।

जवानों का हौसला बढ़ाते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारतीय सेना की गिनती विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है। वैश्विक मंच पर किसी भी मुद्दे पर भारत के पक्ष को गंभीरता से सुना जाता है।देश की सुरक्षा में सीमा की हिफाजत के साथ ही प्राकृतिक आपदा में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने और आंतरिक सुरक्षा के खतरों से निपटने में हमारे सैनिक बहुआयामी भूमिका निभाते हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि लद्दाख के गलवान में सेना ने करिश्माई काम कर पासा पलट दिया, जो अद्भुत है। सेना के इसी जज्बे से देशवासियों के हौसले बुलंद हैं। राजनाथ सिंह ने चमोली के औली में जवानों के साथ शस्त्र पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों के साथ शस्त्रों की भी पूजा होती है। इतना ही नहीं, भारत में किसान अपने हल की भी पूजा करते हैं।

शस्त्र पूजा में उनके साथ थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल पी. मैथ्यू सहित सेना और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे। माणा पास की अग्रिम चौकियों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रक्षामंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बद्री विशाल के दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट करते हुए रक्षामंत्री का स्वागत किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख