Live : हंगामा करने वाले सांसदों पर बड़ी कार्रवाई, सभापति नायडू बोले- मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (09:40 IST)
नई दिल्ली। सोमवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले 8 सांसदों पर कार्रवाई की गई। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को सत्र के लिए निलंबित कर दिया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा कृषि बिल से जुड़ी हर जानकारी...
 

09:53 AM, 21st Sep
कार्रवाई शुरू होने के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं। अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं। 

09:41 AM, 21st Sep
डेरेक ओ' ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया। कल किसान बिल के दौरान किया था दुर्व्यवहार। माइक तोड़ा था और रूल बुक फाड़ी थी। कल सुबह 10 बजे तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया। 

09:13 AM, 21st Sep
उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
विपक्ष के 12 दलों ने रविवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। कार्यवाही के स्थगन के विपक्षी दलों के अनुरोध की अनदेखी के बाद जिस तरह से सदन में दो कृषि विधेयकों को पारित किया गया, उसे लेकर ही यह नोटिस दिया गया है। भाजपा सदन में कृषि विधेयकों को पारित किये जाने के दौरान अमर्यादित आचरण करने के आरोपी कुछ विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान क्या हुआ और कौन से सांसद कथित हिंसा में शामिल रहे? इसका पता लगाने के लिए राज्यसभा टेलीविजन की फुटेज को देखा जा रहा है। उपसभापति के खिलाफ नोटिस देने वाले दलों में कांग्रेस, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाकपा, माकपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (मणि) और आम आदमी पार्टी शामिल हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया कि जिस तरह विधेयकों को पारित किया गया, वह लोकतंत्र की 'हत्या' है। उन्होंने कहा कि इसके मद्दनेजर 12 दलों ने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

09:09 AM, 21st Sep
आज किसानों से जुड़ा तीसरा बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 संशोधन के लिए लाया गया तीसरा विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। इसे आज राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।
< > आज किसानों से जुड़ा तीसरा बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 संशोधन के लिए लाया गया तीसरा विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। इसे आज राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।< >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

अगला लेख