2019 में मोदी के सामने कोई वास्तविक चुनौती नहीं : पासवान

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (21:15 IST)
नई दिल्ली। भाजपा की सहयोगी लोजपा के प्रमुख रामविलास पासवान ने शुक्रवार को दावा किया कि 2019 में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने किसी भी तरह की चुनौती नहीं है।
 
 
उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की पृष्ठभूमि में आई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग से मुकाबले के लिए विपक्षी दल एकजुट होंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि उन्हें 2024 के संसदीय चुनाव के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
बीपी मंडल की जयंती की याद में एक कार्यक्रम में पासवान संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वे मंडल आयोग के नाम से चर्चित कमेटी के प्रमुख थे। उनकी रिपोर्ट से अन्य पिछड़ा समुदायों के लिए आरक्षण की राह तैयार हुई थी। उनका जन्म शुक्रवार ही के दिन 1918 में हुआ था।
 
केंद्रीय मंत्री पासवान ने ओबीसी के 'मसीहा' होने का दावा करने वाले नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समुदाय में केवल दो मसीहा हुए हैं, एक मंडल और दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, जिन्होंने उनकी रिपोर्ट को लागू किया।
 
उन्होंने कहा कि सिंह ने तब अपने राजनीतिक करियर को दांव पर लगाया और लहर के खिलाफ जाने का फैसला किया, जब उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार रिपोर्ट को लागू करेगी। उन्होंने इसे बहुत साहस वाला फैसला बताया। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारें 1980 में सुपुर्द की गई रिपोर्ट को दबाए रही और इस पर कोई कदम नहीं उठाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख