Reliance ने खुदरा क्षेत्र में किया 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश, दुकानों की संख्या बढ़कर हुई 15196

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2022 (15:26 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने खुदरा कारोबार में 30000 करोड़ रुपए (करीब 3.76 अरब डॉलर) का निवेश किया है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 2500 स्टोर जोड़े हैं, जिससे उसकी दुकानों की संख्या बढ़कर 15196 पर पहुंच गई। कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 1.50 लाख से अधिक लोगों को काम पर रखा, जिससे इसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3.61 लाख हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 1.11 करोड़ वर्गफुट भंडारण की जगह जोड़ा है और गोदाम स्थान लगभग दोगुना होकर 2.27 करोड़ वर्गफुट हो गया।

कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 1.50 लाख से अधिक लोगों को काम पर रखा, जिससे इसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3.61 लाख हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान उत्पादकों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), सेवा प्रदाताओं और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हुए अपने संसाधन परिवेश को और मजबूत किया।

आरआईएल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 30000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ जैविक विकास, अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया है। रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 2,500 से अधिक नए स्टोर और 1.11 करोड़ वर्गफुट का गोदाम स्थान जोड़ा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में औसतन प्रति दिन सात स्टोर जोड़े हैं। रिलायंस रिटेल ने अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और आगे के रणनीति पर कहा कि वह 'नए स्टोर विस्तार' में तेजी लाएगा और डिजिटल कॉमर्स व्यवसाय को बढ़ाने पर जोर देना जारी रखेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कारोबार विकास को सहयोग करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उत्पाद तथा डिजाइन परिवेश को मजबूत करने के लिए भी काम करेगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

LIVE: संजय शिरसाट का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री

अगला लेख