Dharma Sangrah

हिन्दू लड़का, मुस्लिम लड़की, घरवाले भी थे खिलाफ, ऐसी है सचिन पायलट की लव स्टोरी...

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (15:33 IST)
राजस्थान में कांग्रेस का परचम लहराया है। कांग्रेस की इस जीत में सचिन पायलट भी नायक कहे जा सकते हैं। इस विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से भाजपा के मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया।
 
 
सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा के चुनाव में जी-तोड़ मेहनत की। यह उनके 230 से अधिक सभा करने के आंकड़े से समझा जा सकता है। सचिन पायलट की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्लाह की बहन साराह अब्दुल्लाह से शादी की थी।
 
सचिन और साराह की प्रेम कहानी पूरी तरह से फिल्मी है, क्योंकि इस कहानी में लड़का हिन्दू तो लड़की मुस्लिम है। सचिन का जन्म सहारनपुर में कांग्रेस नेता राजेश पायलट के घर हुआ था, वहीं साराह का जन्म जम्मू-कश्मीर के उस परिवार में हुआ था जिस परिवार में एक या दो नहीं, बल्कि 3-3 मुख्यमंत्री हो चुके थे।
 
दोनों की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई और यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पढ़ाई पूरी कर सचिन दिल्ली लौट चुके थे, वहीं साराह लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन इतनी दूरी होने के बाद भी दोनों फोन पर लंबी-लंबी बात किया करते थे। लगभग 3 साल की डेटिंग के बाद सचिन और साराह ने एक-दूसरे से शादी कर ली। इस शादी में अब्दुल्ला परिवार का कोई भी मेंबर शामिल नहीं हुआ था।
 
हिन्दू और मुस्लिम परिवार के बीच धर्म की दीवार दोनों के प्यार के आड़े आ गई थी। सचिन पायलट ने शादी से पहले राजनीति में आने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था लेकिन पिता राजेश पायलट की मौत के बाद उन्हें राजनीति में आना पड़ा। साराह से शादी करने के कुछ महीनों बाद ही सचिन ने राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमाई।
 
सिर्फ 26 साल की उम्र में तब सचिन ने 2004 के लोकसभा चुनावों में दौसा से बड़ी जीत हासिल की। जीत मिलने के कुछ महीनों बाद सचिन-साराह की शादी का विरोध करने वाले फारुख अब्दुल्ला ने भी उन्हें अपने दामाद के रूप में अपना लिया। विधानसभा चुनाव, 2018 में दाखिल किए अपनी चुनावी हलफनामे में सचिन ने खुद को एग्रीकल्चरिस्ट और पत्नी साराह को समाजसेवी बताया है। सचिन और साराह के दो बेटे हैं- आरन पायलट और विहान पायलट।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी पैसों से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू, सरदार पटेल ने उन्हें रोका, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

MP : विधानसभा में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों की समीक्षा के साथ मंत्रियों को बताई कार्ययोजना

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

अगला लेख