शशि थरूर ने किया उदयपुर संकल्प, का समर्थन

Webdunia
सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (12:57 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर एक ऑनलाइन अभियान का समर्थन किया है। इस अभियान में मांग की गई है कि भावी कांग्रेस अध्यक्ष उदयपुर चिंतन शिविर के संकल्पों को कुर्सी पर बैठने के बाद पहले 100 दिन में लागू करे।

दावा है कि यह अभियान केरल कांग्रेस के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया है. अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवारों से पार्टी में नीचे से उपर तक एक व्यक्ति एक पद, एक परिवार एक टिकट, 50 साल से कम उम्र के नेताओं को संगठन में 50% पद, वंचित समूहों को आगे बढ़ाने जैसे उदयपुर संकल्पों को तेजी से लागू करने की मांग की गई है।
 
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे युवाओं के एक समूह द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। कांग्रेस सदस्य, पार्टी में रचनात्मक सुधार की मांग कर रहे हैं। इसने अब तक 650 से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं। मुझे इसका समर्थन करने और इससे आगे जाने में खुशी हो रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू होगा। जैसे-जैसे ये दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही है। कांग्रेस की राजस्थान इकाई और छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा इस मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके बाद अब गुजरात इकाई ने भी पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और उनकी इस यात्रा का आज 12वां दिन है। उन्होंने कुछ दिन पहले यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात की थी और कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर राहुल ने कहा था कि जब चुनाव की प्रक्रिया खत्म होगी तब आपको पता चल जाएगा कि मैं अध्यक्ष बन रहा हूं या नहीं। अगर मैं नामांकन नहीं करता तब आप सवाल पूछ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

अगला लेख