सामना ने कहा- 70 बच्चों की मौत बाल हत्याकांड, ये है अच्छे दिन

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (11:14 IST)
मुंबई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक सम्पादकीय में उत्तर प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की और लिखा कि सिद्धार्थनाथ को तत्काल हटा देना चाहिए। शिवसेना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के अस्पताल में 70 लोगों की मौत सामूहिक बाल हत्याकांड है।
 
सामना में लिखा, "गरीबों की दुख और वेदना से राजनेताओं का मन दुखी नहीं होता। यह हमारी स्वतंत्रता का अपमान है। यह वेदना गरीबों के मन की बात है लेकिन उसे समझने की बजाय उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।" 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मंत्री सिद्धार्थनाथ ने कहा था कि "अगस्त महीने में बच्चों की मौत होती ही है।"
 
सामना के मुताबिक उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक बयान पर पूरे देश में टीका-टिप्पणी हुई। लेकिन गोरखपुर को लेकर वैसे सवाल नहीं उठाए गए। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। यहां बच्चों की मौत का तांडव मनुष्यता और शासन पर कलंक है। अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हुई और 70 बच्चों की जान चली गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के बिल समय पर भरे नहीं गए थे। सरकार ने बिल रोका जिसकी वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हुई। इस वजह से 70 मौतें हुई। ये हत्याकांड है, इसकी जवाबदारी कौन लेगा?'
 
सामना ने पीएम मोदी के नारे अच्छे दिन पर भी सवाल खड़े किए। इस पर सामना ने लिखा, "एक दिन बाद हिंदुस्तान की आजादी का दिन आने वाला है। लाल किले से प्रधानमंत्री के भाषण की तैयारियां शुरू हैं। उत्तर प्रदेश में बच्चों की मौत का तांडव हुआ। यह स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य व गरीबों के जीवन में ‘अच्छे दिन’ की आशा का किरण जगा था। लेकिन वह कहां है? आज भी सरकारी अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है।
 
सामना ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ निर्लज्जता के साथ कह रहे हैं कि ‘यहां तो अगस्त में बच्चे मरते ही हैं!'' ऐसे गैरजिम्मेदार वक्तव्य देने वाले मंत्री को तत्काल पद से हटा देना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख