सावधान, इन 2 राज्यों में मंडरा रहा है आंधी-तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

Webdunia
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (19:39 IST)
पुणे। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान आने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान आने के आसार हैं।
 
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से भी घने कोहरे की चपेट में रहे। करनाल, अंबाला, बरेली, पंतनगर में दृश्यता स्तर 25 मीटर, बाराबंकी और हरदोई में सुबह 8.30 बजे दृश्यता का स्तर 50 मीटर रहा।
 
यहां हो सकती है बारिश : जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट, मराठवाडा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक और केरल में इस दौरान मौसम शुष्क रहा।
 
गंगा के तटीय इलाके पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी कम रहा। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों गंगा के तटीय इलाकों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तापमान सामान्य से नीचे रहा।
 
पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश और गुजरात के क्षेत्रों में और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा। पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु और केरल, राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक रहा।
 
असम, मेघालय, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट, मराठवाडा, तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और केरल में तापमान सामान्य रहा। सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दर्ज किया गया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

अगला लेख