फौज में भर्ती होने के युवाओं के जोश से तिलमिलाए आतंकी

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (23:37 IST)
जम्मू। कश्मीर में स्थानीय युवकों के पुलिस और सेना में भर्ती होने के जोश से निराश आतंकियों ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में एक भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रची। अलबत्ता, पुलिस ने समय रहते 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर साजिश को नाकाम बना दिया। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में विशेषकर भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही रैली में शामिल होने पहुंच रहे युवकों की सख्त स्क्रीनिंग की जा रही है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, जिला बारामुला में पुलिस एसपीओ की भर्ती चल रही है। यह भर्ती रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास ही आयोजित की जा रही है, जहां जिले के विभिन्न हिस्सों से पुलिस एसपीओ बनने के इच्छुक युवक-युवतियां पहुंच रहे हैं। आतंकियों ने इस रैली पर हमला करने की साजिश रची और भर्ती होने के इच्छ़ुक युवक की आड़ में 4 आतंकियों का एक दल हमले को अंजाम देने के लिए रैली स्थल के लिए रवाना हुआ। इस बीच, पुलिस को अपने तंत्र से इस साजिश का पता चल गया।

पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चार संयुक्त दस्ते बनाए, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनात करते हुए आतंकी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। बारामुला रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने हमले की फिराक में छिपे एक आतंकी को पकड़ा। उसकी पहचान आबिद के रूप में हुई है।

आबिद से ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक मिले। उससे मौके पर की गई पूछताछ के आधार पर पता चला कि 3 आतंकी और हैं। सुरक्षाबलों ने इन 3 आतंकियों को पकड़ने की कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाते हुए एक और आतंकी उमर को भी पकड़ लिया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अन्य 2 आतंकियों की तलाश की जा रही है। वे अपने 2 अन्य साथियों के पकड़े जाने की खबर फैलते ही भाग निकले। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

live : महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर तोड़फोड़

समस्तीपुर के पास स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 व्यक्ति हिरासत में

दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को AAP ने बताया अवैध, किया बहिष्‍कार

1 अक्टूबर से महंगा होगा यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर, जानिए कितना लगेगा टोल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी, शाम 7.30 बजे तक होगा मतदान

अगला लेख