यूपी में योगी सरकार के 2 साल, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां

Webdunia
मंगलवार, 19 मार्च 2019 (10:33 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को योगी सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए। योगी सरकार ने 19 मार्च 2017 को शपथ ली थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

सीएम योगी ने राज्य के 23 करोड़ लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जनता और सरकार के बीच समन्वय बनाने में सफल रहे। जनता ने एकजुट होकर विकास में अपना योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां लंबे समय तक शासन किया और राज्य को बीमारू राज्य बना दिया था। कांग्रेस राज में लाखों लोगों ने पलायन किया। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा राज में राज्य में अराजकता चरम पर थी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में सकारात्मक माहौल बनाया। इस वजह से अब एक बार फिर लोग उत्तरप्रदेश में लौटने लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में अपराधियों पर भी लगाम कसने में सफल रही। 2 साल में यहां कोई दंगा नहीं हुआ। यहां की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर बन गई।

इस वजह से राज्य में निवेश के लिए बेहतर माहौल रहा और यहां 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया। राज्य में 2 साल में जितना निवेश हुआ, उतना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ। निवेश की वजह से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे थे। हमारी सरकार ने लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ हुआ। सरकार ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम किया। 

योगी ने कहा कि हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गई, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम, हर किसान का औसतन 60 हजार रुपए का कर्ज माफ किया गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

अगला लेख