बगावत के बाद देवेंद्र फडणवीस से मिले थे उद्धव ठाकरे, जानिए क्‍यों नहीं बनी थी बात

Webdunia
रविवार, 17 जुलाई 2022 (15:15 IST)
लंबी राजनीतिक उठापटक के बाद महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी ने सरकार बना ली है। लेकिन सरकार बन जाने के बाद परदे के पीछे की खबरें अब सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना से बगावत करने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस से संपर्क साधा था।  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने व्यक्तिगत रूप से फडणवीस से बात की और प्रस्ताव दिया कि भाजपा को उनसे सीधे तौर पर निपटना चाहिए ताकि एकनाथ शिंदे को समर्थन देने के बजाय पूरी पार्टी उनके साथ आ सके। लेकिन बताया जा रहा है कि हालांकि भाजपा नेता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया। हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जाहिर है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 2019 में उद्धव तक पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत को ठुकरा दिया था।

दरअसल, यह राजनीति घटनाक्रम उद्धव ठाकरे के संशय से शुरू हुआ था। उन्‍हें विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग का संदेह हुआ था, जिसके बाद उन्होंने शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। लेकिन शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे उस वक्‍त तक अपने 11 विधायकों के साथ लापता हो गए।

जिसके बाद बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग के लिए पत्र सौंपा। राज्यपाल भगत ने सरकार को 30 जून को राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के निर्देश जारी किए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख