मौसम अपडेट : नौतपा में भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2019 (09:15 IST)
तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने और नौतपा के चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के साथ ही गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ से आ रही गर्म सतही हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी और बढ़ेगी। गर्मी की इस मार से दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्य प्रभावित हैं और इसकी तीव्रता बढ़ने से लोग बेहाल हैं।

तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने अब तो रात में भी गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव का दौर चलेगा। मानसून के केरल पहुंचने और आगे बढ़ने तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के दिन भी भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ भागों में लू चल सकती है। विभाग ने लोगों को धूप के संपर्क से बचने और लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय की सलाह दी है। दिन के वक्त लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं, जिन्हें जरूरी है वह खुद को बहुत बचाकर और पूरा शरीर ढंककर निकल रहे हैं। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 28 से 31 मई तक तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

तेलंगाना के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार ने लू की स्थिति को देखते हुए बीते शुक्रवार को स्कूलों में 11 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। तेलंगाना में स्कूल 12 जून को खुलेंगे। जम्मू में मंगलवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि शहर के तापमान में पिछले कुछ दिन से इजाफा हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

अगला लेख