मौसम अपडेट : उत्तर भारत को मिली गर्मी से राहत, जानिए कैसा है आज यहां का मौसम

Webdunia
शुक्रवार, 14 जून 2019 (10:06 IST)
वायु तूफान की वजह से इस समय दिल्ली-एनसीआर में काफी अधिक नमी पहुंच रही है। 16 और 17 जून को आंधी और हल्की बारिश आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले 7 दिनों तक आंधी, बादल और बरसात का क्रम चलता रहेगा। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है।
 
वायु तूफान के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, राजस्थान और पंजाब की हवा में भी नमी आएगी। 2 दिन बाद अगले 2 दिनों तक हल्की आंधी आएगी। गुरुवार को भी गर्मी के तेवर अपेक्षाकृत हल्के ही रहे। वायु तूफान की वजह से इस समय दिल्ली-एनसीआर में काफी अधिक नमी पहुंच रही है। 
 
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले 7 दिनों तक आंधी, बादल और बरसात का क्रम चलता रहेगा। बुधवार की आंधी के बाद मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हुई हैं। अगले 2 दिन उमसभरी गर्मी रहेगी। इस दौरान कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है, लेकिन 16 जून से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
 
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि तापमान में इस सप्ताहांत तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात के परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम प्रभावित होने की संभावना है।
 
गुरुवार को सुबह के समय दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही लगी रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही बादल गायब हो गए। लेकिन तेज गति से बह रही नम हवाओं के चलते तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। हवा की गति बढ़ने के चलते दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। हवा पहले के मुकाबले साफ-सुथरी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

अगला लेख