Festival Posters

Weather Update : कहीं उमस तो कहीं बारिश, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट, कब होगी मानसून की विदाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 सितम्बर 2025 (13:41 IST)
Weather Update News : सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई के बावजूद लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे सामान्य स्थिति बिगड़ गई है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख देखने को मिलेगा। आमतौर पर सितंबर के अंत तक बारिश का दौर थमने लगता है और मानसून की वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल उमसभरी गर्मी बरकरार है। हालांकि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में उमस से लोग परेशान हैं।

इसी समयावधि में पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। मुंबई के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति है। मुंबई से सटे ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भी भारी बारिश से स्थिति खराब है। IMD के अलर्ट को देखते हुए मुंबई में आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
ALSO READ: Weather Update : मानसून की विदाई के बीच इन 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट
बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन IMD के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के करीब 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है हालांकि अब अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के किसी भी जिले से मानसून की विदाई होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश का दौर देखा जाएगा, साथ ही लो प्रेशर सिस्टम के अलावा दो अन्य सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
ALSO READ: Weather Update : यूपी से बंगाल तक कई स्थानों पर भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण धाराशिव में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले के जलमग्न इलाकों से 3500 से अधिक लोगों को निकाला गया। मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के बाद रविवार को 11500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें क्षेत्र के जयकवाड़ी बांध में और अधिक पानी आने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मराठवाड़ा के 8 जिलों और सोलापुर में वर्षा की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा की व अधिकारियों को जमीनी स्तर पर प्रयास तेज करने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार राहत प्रयास शुरू कर चुकी है और जल्द ही उन्हें मुआवजा वितरित किया जाएगा।
ALSO READ: Weather Update : कोलकाता से मराठवाड़ा तक बारिश का कहर, कई राज्‍यों में IMD का अलर्ट
स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण गुजरात और कोंकण व गोवा में भारी बारिश हुई। अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई। गुजरात क्षेत्र, केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से  मध्यम बारिश दर्ज की गई। उत्तर तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है।
ALSO READ: Weather Update : दिल्ली में 2 दिन में मानसून की विदाई, हैदराबाद पानी पानी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, जानिए रुझान और नतीजे

अमेरिका ने की दिल्ली ब्लास्ट जांच की पेशकश, क्या बोले विदेश मंत्री मार्को रुबियो

Delhi blast के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो दुनिया याद रखेगी, अमित शाह का ऐलान

Navale Bridge accident : पुणे में पुल पर बेकाबू ट्रक का तांडव, 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत, 5 जिंदा जले

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी जानकारी अब व्हाट्सएप पर

अगला लेख