सिद्धू मूसेवाला के 'LAST RIDE' और '295' गानों से क्‍या है उनकी ‘मौत का कनेक्‍शन’

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2022 (12:38 IST)
फोटो: ट्विटर
हाल ही में पंजाब के पापुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। गोल्‍डी बरार ने अपने फेसबुक पर शेयर कर इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है, उसने कहा कि भाई की हत्‍या का बदला ले लिया। अब सोशल मीडिया में सिद्धू मूसेवाला के गानों और उनकी मौत के बीच का कनेक्‍शन ढूंढा जा रहा है। इसे संयोग ही कहेंगे कि सिद्धू की मौत और उनके गानों के बीच जबरदस्‍त तालमेल नजर आता है।

ऐसा लगता है कि मूसेवाला ने पहले ही अपनी मौत का सिग्‍नल दे दिया था। या फिर यूं कहें कि जो उन्‍होंने गाया वो साकार हो गया। उन्‍होंने हाल ही में दो गाने गाए थे। एक था '295' और दूसरा था 'LAST RIDE'

इस समय उनके ये दो गाने ‘द लास्ट राइड और 295 लगेगी’ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड भी कर रहे हैं।
यूजर्स इन गानों में मौत के अर्थ खोज रहे हैं, जो कुछ हद तक सच भी  नजर आते हैं। सिद्धू के 295 गाने में 29 मई और 5वां महीना आ रहा, ठीक वो दिन जब उनकी हत्‍या हुई।

दूसरे गाने का टाइटल देखें The Last Ride तो सिद्धू ने अपनी महिंद्रा थार में जिंदगी की लास्ट राइड की। जब उन पर गोलियां बरसाई गईं उस वक्‍त वे अपनी इसी महिंद्रा थार में थे। यानी यह उनकी लास्‍ट राइड साबित हुई।
इतना ही नहीं, सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मौत से ठीक 4 दिन पहले 25 मई को अपना नया गाना ‘लेवेल्स’ रिलीज किया था, जो उनका आखिरी गाना बन गया। इससे दो सप्ताह पहले, 15 मई को गाना ‘द लास्ट राइड’ रिलीज हुआ था। सिद्धू ने द लास्ट राइड गाना अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था।

द लास्ट राइड गाने को रिलीज हुए 15 दिन हुए हैं और इसे एक करोड़ तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने के बोल सिद्धू ने खुद लिखे थे। इसे सुनने में ऐसा लगता है कि सिद्धू मूसेवाला को अपनी मौत का पहले ही अंदाजा हो गया था। गाने में सिद्धू कह रहे हैं, 'जवान लड़के की आंखें सब कुछ कह रही हैं। कह रही हैं कि जवानी में ही जनाजा उठ जाएगा। मौत न जाने कब दस्तक दे दे... और सच में 29 मई को उनकी ड्राइव जिंदगी की ‘द लास्ट राइड’ बन गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख