Dharma Sangrah

अंग्रेजी को लेकर शाह और राहुल के बीच क्‍यों उठा विवाद, क्‍या है भाषा को लेकर पूरा मामला?

Webdunia
शुक्रवार, 20 जून 2025 (18:55 IST)
एक तरफ जहां महाराष्‍ट्र में हिंदी और मराठी को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं अब दूसरी तरफ देश में अंग्रेजी भाषा को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, इस वक्‍त गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। बयान में उन्होंने देश की स्थानीय भाषाओं को ज्यादा तवज्जों दी है, उसी भाषा में भारत की संस्कृति समझने की नसीहत दी है। उसके साथ-साथ उन्होंने अंग्रेजी बोलने वालों पर भी कुछ ऐसा कहा जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रास नहीं आ रहा है।

क्‍या कहा अमित शाह ने : बता दें कि अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम सबके जीवनकाल में इस देश में, एक ऐसा समाज बनेगा, जिसमें अंग्रेज़ी बोलने वालों को शर्म महसूस होगी, यह समय अब दूर नहीं है। मेरा मानना है कि हमारे देश की भाषाएं हमारी संस्कृति के आभूषण हैं। यदि हम अपनी भाषाओं को नहीं अपनाते, तो हम सही मायनों में भारतीय नहीं कहला सकते। हमारे देश का इतिहास, इसकी संस्कृति, हमारा धर्म इन सबको अगर समझना है तो वह किसी विदेशी भाषा में संभव नहीं है।

असल में शाह, आईएएस अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘मैं बूंद स्वयं, खुद सागर हूं’ के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, लेकिन सारा विवाद अंग्रेजी भाषा को लेकर शुरू हो गया। अब राहुल गांधी के बयान के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी भी इस पर पलटवार कर सकती है।

राहुल गांधी ने किया शाह पर वार : जैसे ही शाह का बयान आया राहुल गांधी ने इसे लेकर शाह पर हमला बोल दिया। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अंग्रेज़ी बांध नहीं, पुल है। अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है। BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें। आज की दुनिया में अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है, जितनी आपकी मातृभाषा क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी। भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है। हमें उन्हें संजोना है और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है। यही रास्ता है एक ऐसे भारत का जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दे।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू के यहां मची कलह, कौन हैं संजय यादव, परिवार में डाल रहे दरार

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की 10 सबसे बड़ी जीत

क्या नीतीश के मुख्‍यमंत्री बनने में दिक्कत है? जानिए भाजपा ने क्या कहा

बिहार में कैसे बनी 12000 करोड़ की सरकार, गेम चेंजर रहा नीतीश मास्टरस्ट्रोक

राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में लगाई थी छलांग, यहां क्या हुआ कांग्रेस का हाल?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast मामले में नया खुलासा, धमाके वाली जगह मिले 9 MM के कारतूस, आखिर क्या था डॉ. उमर का टारगेट

सीएम योगी की निगरानी में अयोध्या में होगा भव्य कार्यक्रम, 6000 विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

झारखंड में 25 वर्षों के विकास का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 8799 करोड़ की सौगात

पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, ‘डबल इंजन’ लग रहा है

सोनभद्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

अगला लेख