केजरीवाल ने क्यों कहा, CM योगी आदित्यनाथ करें अमित शाह का मार्गदर्शन

केजरीवाल ने कहा कि योगी जी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (17:53 IST)
Arvind Kejriwal targets Amit Shah: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुधारने और गैंगस्टरों को समाप्त करने के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ‘मार्गदर्शन’ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हत्याएं, झपटमारी, महिलाओं और बच्चों के अपहरण की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरी दिल्ली भयभीत है।
 
क्या कहा था योगी ने : योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में लगातार दो चुनावी रैलियों में कई मुद्दों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि ‘आप’ ने ओखला और शहर के अन्य क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया है। केजरीवाल ने दावा किया कि आदित्यनाथ ने दिल्ली में कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है और गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है। ALSO READ: अरविंद केजरीवाल बोले, मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति, व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया
 
पूरी दिल्ली भयभीत : केजरीवाल ने कहा कि योगी जी ने गुरुवार को एक बहुत अच्छी बात कही थी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मैं उनसे 100 प्रतिशत सहमत हूं। दिल्ली में गैंगस्टरों के 11 बड़े समूह हैं, जो खुलेआम शहर को 11 हिस्सों में बांटकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गिरोह खुलेआम व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हत्याएं, झपटमारी, महिलाओं और बच्चों के अपहरण की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरी दिल्ली भयभीत है। ALSO READ: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरा मामला
 
पुलिस अमित शाह के अधीन : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है और शहर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि योगी कह रहे हैं कि उन्होंने यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है, तो मैं उनसे कहूंगा कि वह शाह के साथ बैठें और उन्हें बताएं कि ऐसा कैसे किया जाता है और दिल्ली में क्या किया जाना चाहिए तथा दिल्ली में गैंगस्टर राज को कैसे समाप्त किया जाए। 
 
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि शाह के पास समय नहीं है क्योंकि वह देशभर में विधायकों को खरीदने, पार्टियों को तोड़ने और राज्य सरकारों को गिराने में व्यस्त हैं। केजरीवाल ने कहा कि योगी को शाह को यह भी बताना चाहिए कि कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ समय की जरूरत है और दिल्ली को अपराधियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

Kerala : बाघ के हमले में महिला की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मिर्च पाउडर की खराब क्वालिटी, रामदेव की पतंजलि ग्राहकों को लौटाएगी पैसे

उज्जैन के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कैसे होगी शराबबंदी?, प्रसाद में रोज चढ़ती हजारों लीटर शराब

प्रयाग महाकुंभ में अब साधु संत भी करेंगे पीम मोदी की तरह- मन की बात

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर, जल्द आएगी तबादला नीति

अगला लेख