क्‍या एकनाथ शिंदे महाराष्‍ट्र के सचिन पायलट बनकर रह जाएंगे?

नवीन रांगियाल
महाराष्‍ट्र की शिवसेना में फिलहाल जो घट रहा है, वो देश की राजनीति के लिए कोई नया घटनाक्रम नहीं है। बगावत के बाद कई राज्‍यों में तख्‍तापलट की स्‍थिति बनी है। इसके पहले मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और कर्नाटक में ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ चुके हैं।

महाराष्‍ट्र के नेता एकनाथ शिंदे ने अब अपनी पार्टी शिवसेना और उद्धव ठाकरे को चुनोती दी है। दो दिनों से चल रही इस उठापटक के बीच कहा जा रहा है कि कहीं एकनाथ शिंदे राजस्‍थान के ‘सचिन पायलट मोमेंट’ बनकर न रह जाए। यानि राजस्‍थान में जब सचिन पायलट मुख्‍यमंत्री अशोक गेहलोत के खिलाफ हुए तो काफी उठापटक के बाद उन्‍हें गेहलोत के सामने घुटने टेकने पड़े थे। अंतत: अशोक गेहलोत मुख्‍यमंत्री बने रहे।

अब अगर यहां महाराष्‍ट्र के एकनाथ शिंदे की राजस्‍थान के सचिन पायलट के घटनाक्रम से तुलना करें तो दोनों स्‍थितियों नजर तो एक समान आती हैं, लेकिन असल में दोनों में बहुत फर्क है।

दरअसल, सबसे पहले तो एकनाथ शिंदे पार्टी के कद्दावर नेता हैं, तो दूसरी तरफ सचिन पायलट राजनीतिक रूप से महत्‍वकांक्षी तो हैं, लेकिन साथ ही एक सौम्‍य चेहरा हैं। वे ज्‍यादातर विवादों से दूर ही रहते हैं। जहां तक राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गेहलोत से उनकी बगावत का सवाल है तो कहीं न कहीं यह ज्‍योतिरार्दित्‍य सिंधिया का इम्‍प्रेशन नजर आता है। सिंधिया ने कमलनाथ से बगावत कर मध्‍यप्रदेश की सत्‍ता में परिवर्तन कर दिया था। अपने विधायकों के साथ भाजपा से मिले और शिवराज सिंह फिर से सीएम बन गए। इसके ठीक बाद सचिन पायलट ने भी कुछ ऐसी ही चाल चलने की कोशिश की। वे जुलाई 2020 में 25 विधायकों के गुट के साथ दिल्ली पहुंच गए, लेकिन अशोक गेहलोत की रणनीति के सामने विफल हो गए। अतंत: बुझे मन से पार्टी में ही रहना पड़ा।

ठीक इसी जगह पर अगर महाराष्‍ट्र शिवसेना के एकनाथ शिंदे की बात करें तो वे अपने साथ 49 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं, यानी सचिन पायलट से कहीं ज्‍यादा विधायकों का समर्थन शिंदे के पास है। शिंदे के पास दूसरा फायदा यह है कि उन्‍हें चुनौती देने के लिए अशोक गेहलोत जैसा धुरंधर नेता नहीं है। हालांकि यहां उनके सामने शरद पवार जैसा चतुर और अनुभवी नेता हैं, लेकिन सीधे तौर पर नहीं है। शिंदे और पवार के बीच प्रत्‍यक्ष टकराव नहीं है। यानी शरद पवार चाहे तो भी शिंदे के खिलाफ कोई चाल आजमा नहीं सकते। फिर शिंदे ने सीधे शरद पवार को चुनौती नहीं दी है, जिससे कि पवार का ईगो हर्ट हो और वे शिंदे के खिलाफ कोई चाल चले।

दरअसल, ये लड़ाई शिवसेना के भीतर की है और एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे है। इसलिए शरद पवार इस चुनौती को खत्‍म करने के लिए वैसा एफर्ट नहीं लेंगे, जैसी ताकत और रणनीति वे अपने ऊपर आई विपदा के समय लेते रहे हैं। इस स्‍थिति में शिंदे की राह आसान हो जाती है।

कुल जमा, एकनाथ शिंदे के साथ सचिन पायलट मोमेंट की संभावना नहीं है, सचिन के पास संख्या बल इतना नहीं था। उद्धव ठाकरे की बात करें तो ऐसा लगता है कि ठाकरे भी इस्तीफे देने के लिए तैयार ही बैठे थे, क्योंकि उन्होंने सूटकेस समेट कर सीएम आवास से निजी आवास मातोश्री का रुख कर लिया है। हालांकि यह उनका इमोशनल एंगल था, लेकिन फिर भी उनका ये जेस्चर गिव अप वाला ही है। संजय राउत की बयानबाजी भी गड़बड़ा रही है। कभी वे कहते हैं ज्‍यादा से ज्‍यादा क्‍या होगा, सत्‍ता जाएगी। तो कभी वे कहते हैं बागी विधायक मुंबई लौटे तो गठबंधन छोड़ने के लिए तैयार हैं।

ऐसे में महाराष्‍ट्र की राजनीति और सत्‍ता किस करवट बैठेगी, इसका फैसला अब पूरी तरह से एकनाथ शिंदे के हाथ में है। क्‍योंकि उन्‍होंने हिंदुत्‍व कार्ड, बाला साहेब ठाकरे का सच्‍चा शिवसेना भक्‍त और विधायकों के साथ ही अपनी ताकत दिखाकर बची हुई शिवसेना और उद्धव ठाकरे को बैकफुट पर तो ला ही दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

जानलेवा हो सकता है Reel बनाने का नशा, गाजियाबाद में 6ठी मंजिल से गिरी युवती

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

अगला लेख