क्‍या 2024 में ‘दूल्‍हा’ बनेंगे राहुल गांधी?

नवीन रांगियाल
राहुल गांधी को लालू यादव की शादी की सलाह, क्‍या इस टिप्‍पणी के कोई राजनीतिक मायने हैं?

पीएम मोदी अमेरिका में हैं और देश में विपक्षी दल ‘मोदी है तो मुमकिन है’ वाली परिकल्‍पना को रोकने के लिए लामबंद हो रहे हैं। शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। लोकसभा चुनावों में क्‍या होगा यह तो भविष्‍य की गर्त में छुपा हुआ, लेकिन इस बैठक में लालू प्रसाद के राहुल गांधी की शादी को लेकर दिए गए बयान के राजनीतिक मायने तो खोजे ही जा सकते हैं।

अब लालू यादव के इस बयान के राजनीतिक मायने खोजे जा सकते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्‍या लालू यादव राहुल को विपक्ष का दूल्‍हा बनाने के संकेत दे रहे हैं।

लालू यादव ने ये भी कहा-- हम सब आपकी बारात में चलेंगे। इसका मतलब ये भी निकाला जा सकता है कि सारा विपक्ष आपके पीछे बारात की तरह चलने के लिए तैयार है। यानी 2024 में विपक्ष के नेता आप हो सकते हैं।
दरअसल, लालू यादव एक बहुत ही मंझे हुए और अनुभवी नेता हैं। उनके व्‍यंग्‍य में राजनीतिक संकेत छुपे होते हैं। अपने व्‍यंग्‍य से वे कई बार बहुत गहरे और अर्थों वाले राजनीतिक बयान दे चुके हैं।

बता दें कि आज का राजनीतिक परिदृष्य देखें तो भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ होने के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि वैचारिक मत-भिन्‍नता के चलते अभी भी कई नेता एक साथ नजर नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं सभी नेता यह जानते हैं कि नरेंद्र मोदी की राजनीतिक गति को रोकना ही उनके लिए फायदेमंद है। इस विपक्षी एकजुटता का आगे चलकर क्‍या होगा, इस बारे में कहना अभी बहुत जल्‍दबाजी होगी, लेकिन शुक्रवार को बिहार के खांटी नेता लालू प्रसाद की राहुल गांधी पर ली गई इस चुटकी ने कुछ देर के लिए ही सही 15 विपक्षी दलों के बीच एक व्‍यंग्‍य सा घोल दिया। कुछ देर के लिए ही सही नेताओं की राजनीतिक कटूता हंसी-ठहाकों में कहीं खो गई।

अब राहुल गांधी शादी करेंगे या नहीं करेंगे यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन राजनीतिक बयानबाजी को अगर कुछ देर के लिए ही गंभीरता से लिया जाए तो हो सकता है लालू प्रसाद की इस टिप्‍पणी में राहुल गांधी को विपक्ष का दूल्‍हा बनाने के मायने निहितार्थ छिपे हों। कौन जाने, कौन क्‍या सोच रहा है। आखिरकार ये राजनीति है। इसलिए सोचने में क्‍या जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी में मैनेजर को मारी गोली, नकदी लूटकर फरार

Sunday Read: राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग : लोकतंत्र पर सवाल, और 'एटम बम' की चेतावनी

बगैर हेलमेट नहीं दिया पेट्रोल, तीली जलाकर पेट्रोल पंप पर फेंकी, वायरल हुआ वीडियो

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

LIVE: कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

अगला लेख