UP में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 23 जून 2023 (19:21 IST)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मुख्य विकास अधिकारी हिटलर बन गए। यह हिटलरशाही उन्होंने अपने अधीनस्थ पर दिखाई। लायब्रेरी के निरीक्षण के दौरान वह अपना आपा खो बैठे और ग्राम विकास अधिकारी पर चांटे जड़ दिए। थप्पड़बाज सीडीओ को भनक नहीं थी कि पंचायत घर में सीसीटीवी लगे हैं और चालू हालत में हैं। उनका मारपीट का यह तमाशा वहां लगी तीसरी आंख में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बिजनौर जिले के सीडीओ पूर्ण बोरा तीन दिन पहले नजीबाबाद विकासखंड का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत घर में बनी लायब्रेरी देखने की इच्छा प्रकट की। वहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र ने सीडीओ को लायब्रेरी दिखाई, लायब्रेरी में नाममात्र की किताबें मौजूद थीं, जिसे देखकर वे भड़क गए।उन्होंने दीपेंद्र पर नाराजगी जाहिर करते हुए थप्पड़ रसीद कर दिया, जो पंचायत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

मुख्य विकास अधिकारी के इस व्यवहार को देकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। जैसे ही ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी अन्य पंचायत अधिकारियों को मिली तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने सीडीओ पूर्ण बोरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विकास भवन में धरना दे दिया।

इस पूरे घटना की शिकायत बिजनौर के एसपी सिटी से भी की है। घटना की जानकारी मिलते ही बिजनौर डीएम ने हस्तक्षेप करते हुए फिलहाल धरना समाप्त करवा दिया है। धरने में शामिल लोगों का कहना है कि वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

रामपुर चाठा के ग्राम प्रधान दीपेंद्र का आरोप है कि लायब्रेरी निरीक्षण के दौरान किताबें कम मिलीं, जिसके चलते सीडीओ ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करते हुए कान पकड़वाए और मुर्गा बनने के लिए कहा, लेकिन कमर में दर्द के चलते मैंने मुर्गा बनने से मना कर दिया, गुस्से से तमतमाए सीडीओ ने थप्पड़ जड़ दिए। आरोप यह भी है कि बीडीओ नजीबाबाद, अन्य कर्मियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में थप्पड़ मारे गए।

ग्राम विकास अधिकारी इस घटना के बाद से बेहद वेदना में हैं। उनका कहना है कि 40-50 हजार रुपए की तनख्वाह थप्पड़ खाने के लिए नहीं लेते हैं। अपने साथ हुए अन्याय के लिए वे न्याय चाहते हैं, भले ही उनको न्यायालय की शरण में क्यों ना जाना पड़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख