UP में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 23 जून 2023 (19:21 IST)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मुख्य विकास अधिकारी हिटलर बन गए। यह हिटलरशाही उन्होंने अपने अधीनस्थ पर दिखाई। लायब्रेरी के निरीक्षण के दौरान वह अपना आपा खो बैठे और ग्राम विकास अधिकारी पर चांटे जड़ दिए। थप्पड़बाज सीडीओ को भनक नहीं थी कि पंचायत घर में सीसीटीवी लगे हैं और चालू हालत में हैं। उनका मारपीट का यह तमाशा वहां लगी तीसरी आंख में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बिजनौर जिले के सीडीओ पूर्ण बोरा तीन दिन पहले नजीबाबाद विकासखंड का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत घर में बनी लायब्रेरी देखने की इच्छा प्रकट की। वहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र ने सीडीओ को लायब्रेरी दिखाई, लायब्रेरी में नाममात्र की किताबें मौजूद थीं, जिसे देखकर वे भड़क गए।उन्होंने दीपेंद्र पर नाराजगी जाहिर करते हुए थप्पड़ रसीद कर दिया, जो पंचायत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

मुख्य विकास अधिकारी के इस व्यवहार को देकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। जैसे ही ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी अन्य पंचायत अधिकारियों को मिली तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने सीडीओ पूर्ण बोरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विकास भवन में धरना दे दिया।

इस पूरे घटना की शिकायत बिजनौर के एसपी सिटी से भी की है। घटना की जानकारी मिलते ही बिजनौर डीएम ने हस्तक्षेप करते हुए फिलहाल धरना समाप्त करवा दिया है। धरने में शामिल लोगों का कहना है कि वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

रामपुर चाठा के ग्राम प्रधान दीपेंद्र का आरोप है कि लायब्रेरी निरीक्षण के दौरान किताबें कम मिलीं, जिसके चलते सीडीओ ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करते हुए कान पकड़वाए और मुर्गा बनने के लिए कहा, लेकिन कमर में दर्द के चलते मैंने मुर्गा बनने से मना कर दिया, गुस्से से तमतमाए सीडीओ ने थप्पड़ जड़ दिए। आरोप यह भी है कि बीडीओ नजीबाबाद, अन्य कर्मियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में थप्पड़ मारे गए।

ग्राम विकास अधिकारी इस घटना के बाद से बेहद वेदना में हैं। उनका कहना है कि 40-50 हजार रुपए की तनख्वाह थप्पड़ खाने के लिए नहीं लेते हैं। अपने साथ हुए अन्याय के लिए वे न्याय चाहते हैं, भले ही उनको न्यायालय की शरण में क्यों ना जाना पड़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

अगला लेख