क्या अब भारत की महिलाएं भाजपा का दिया सिंदूर लगाएंगी?

नेहा सिंह राठौर ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 मई 2025 (13:55 IST)
Neha raised Singh Rathore questions on BJP campaign: सरकार की कटु आलोचक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नेहा सिंह राठौर ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या अब देश अब महिलाएं भाजपा नेताओं का दिया हुआ सिंदूर लगाएंगी? क्या यह हिन्दू संस्कृति और परंपरा का अपमान नहीं है? सारे धर्मगुरु क्यों चुप हैं? अंधभक्तों को क्यों सांप सूंघ गया है? हालांकि भाजपा की आईटी सेल ने सिंदूर बांटने संबंधी खबरों का खंडन किया है। 
 
क्या भाजपा नेताओं का सिंदूर लगाएंगी महिलाएं : उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मोदी सरकार घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत महिलाओं को उपहार स्वरूप सिंदूर दिया जाएगा। 9 जून से इसकी शुरुआत होगी। सरकारके इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए नेहा सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि क्या अब देश की महिलाएं भाजपा नेताओं का दिया सिंदूर लगाएंगी? क्या ये हिंदू संस्कृति और परंपरा का अपमान नहीं है? सारे धर्मगुरु चुप क्यों हैं? अंधभक्तों को सांप क्यों सूंघ गया है? क्या पवित्र सिंदूर भाजपा के चुनाव प्रचार का सामान है? गजब अंधेर है! 
<

मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूँगी जब भी भाजपा वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें तो आप लोग बाहर न निकलें…

…आप लोग बंद दरवाज़े के पीछे से ही डाँट दीजिएगा और बताइयेगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है. pic.twitter.com/ZU1CGxKqD0

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 28, 2025 >
दरवाजे के पीछे से डांटिएगा : एक अन्य वीडियो पोस्ट में नेहा सिंह ने कहा- मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूंगी जब भी भाजपा वाले सिंदूर लेकर आपके घर आएं तो आप लोग बाहर न निकलें। …आप लोग बंद दरवाजे के पीछे से ही डांट दीजिएगा और बताइयेगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है। उन्होंने लिखा कि सिंदूर, बिंदी, बिछिया, महावर, कंघी, नेलपॉलिश, तीज, खिचड़ी, गवना, दोंगा, कोहबर, माड़ो, छट्ठी, बरही…इन सब से आपको क्या मतलब है? घर-घर रोजगार दीजिए…तमाशा मत कीजिए।
 
एक्स पर लोगों ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मनोज शर्मा ने लिखा- अब नौटंकी हद से ज्यादा हो गई है। अगर किसी महिला के पति अलावा और फुक्के सिन्दूर देने आएं तो उन्हें भगाना ही धर्म है। राहुल देव ने लिखा- किसी पराए मर्द का सिंदूर नहीं लिया जाता, लेकिन मेरी जानकारी के हिसाब से बिहार में सिंदूर अगर उपहार स्वरूप दिया जाए तो सुहाग के लिए लंबी उम्र का आशीर्वाद माना जाता हैं। साइबर स्केनिंग नामक हैंडल से लिखा गया- फिर तो जो मर्द दुकानदार सिंदूर बेचते है फड़ी पर, दुकान पर उनका क्या? सिंदूर लगा नहीं रहे, देने को कह रहे हैं। सिंदूर को भेंट स्वरूप भी दिया जाता है। आपके घर की औरतों ने ना जाने कितनी बार लिया होगा किसी ना किसी मर्द दुकामदार से सिंदूर। 
  
यूपी सरकार देगी सिंदूरदानी : यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने हाल ही में कहा था कि बुधवार को घोषणा की कि राज्य की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हनों को अब उपहार के रूप में सिंदूर दानी (सिंदूर रखने के लिए एक डिब्बी नुमा सौंदर्य सामग्री) भेंट की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सिंदूरदानी उपहार में देने का यह विचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है। यह परंपरा और महिलाओं की गरिमा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी

अगला लेख