पहलवान दे सकते हैं WFI का निलंबन रद्द करने के फैसले को चुनौती, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी व्यवस्था

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक एवं अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती दे सकते हैं।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 मार्च 2025 (19:04 IST)
WFI's decision: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मंगलवार को कहा कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक एवं अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के निलंबन को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने 2023 में डब्ल्यूएफआई के हुए चुनाव के खिलाफ पहलवानों द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रहे एकल न्यायाधीश से इसे शीघ्र पूरा करने का भी अनुरोध किया।ALSO READ: भारतीय पहलवानों से लिए बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्रालय ने WFI से हटाया बैन
 
केंद्र ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित करने के 24 दिसंबर, 2023 के अपने आदेश को 10 मार्च को रद्द कर दिया था और राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में इसका दर्जा बहाल कर दिया था। उसी साल 21 दिसंबर को निर्वाचित हुए नए निकाय (डब्ल्यूएफआई) को शासन और प्रक्रियागत शुचिता में खामियों के कारण निलंबित कर दिया गया था।
 
पीठ ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति को उसके कामकाज के संचालन के वास्ते बहाल करने के एकल न्यायाधीश के आदेश के विरुद्ध डब्ल्यूएफआई की अपील पर अपनी सुनवाई समाप्त की और कहा कि समिति को केवल केंद्र के निलंबन के प्रभावी रहने तक ही काम करना था।
 
उचित न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है : केंद्र सरकार के 10 मार्च के निर्णय का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि डब्ल्यूएफआई की अपील में अब फैसला करने हेतु कुछ भी शेष नहीं बचा है। उच्च न्यायालय ने कहा कि  यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि यदि कोई पक्ष खेल मंत्रालय के 10 मार्च के आदेश से असंतुष्ट है तो वह उसे उचित न्यायालय में चुनौती दे सकता है।
 
सुनवाई के दौरान पहलवानों की ओर से पेश अधिवक्ता ने देश में खिलाड़ियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर हैरानी जताई और डब्ल्यूएफआई के इस दावे पर आपत्ति जताई कि उसकी मान्यता न होने के कारण खिलाड़ी पूर्व में 6 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए।ALSO READ: WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, सिर्फ कुश्ती ने पिछले 4 ओलंपिक में देश को पदक दिलाए
 
अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह वही है जिसकी मैं पिछली बार भी भविष्यवाणी कर रहा था। उन्होंने कहा कि मौके पर किए गए निरीक्षण की जो रिपोर्ट (निलंबन को) रद्द करने का आधार बनी, उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई।
 
पीठ ने दोहराया कि वह जॉर्डन में आगामी एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। उसने कहा कि केंद्र के फैसले को उसके समक्ष चुनौती नहीं दी गई है। पीठ ने कहा कि पहलवान निलंबन रद्द करने से संबंधित समर्थक दस्तावेजों के लिए उचित कार्यवाही शुरू कर सकते हैं।
 
केंद्र की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि 10 मार्च को डब्ल्यूएफआई का निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया था और महासंघ को निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दायित्व को बनाए रखने के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि यदि पुनिया और अन्य लोग असंतुष्ट हैं तो उनके लिए समाधान उपलब्ध हैं। तब आईओए ने अपनी अपील वापस ले ली।
 
निलंबन रद्द करने के आदेश में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कहा कि चूंकि डब्ल्यूएफआई ने अनुपालन संबंधी कदम उठाए हैं, इसलिए खेल और एथलीटों के व्यापक हित में निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया। मशहूर पहलवान पुनिया, फोगट, मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने 7 महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए डब्ल्यूएफआई के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी और महासंघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव को रद्द करने एवं अवैध घोषित करने के लिए 2024 में उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
एकल न्यायाधीश ने 16 अगस्त, 2024 को अपने अंतरिम आदेश में डब्ल्यूएफआई के लिए आईओए की तदर्थ समिति के क्षेत्राधिकार को बहाल कर दिया और कहा कि जब तक खेल मंत्रालय का निलंबन आदेश वापस नहीं लिया जाता, तब तक समिति के लिए महासंघ के मामलों का प्रबंधन करना आवश्यक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

Airtel का एलन मस्क की SpaceX से क्या हुआ करार और कैसे होगा यूजर्स का फायदा

Arvind Kejriwal के खिलाफ दर्ज होगी FIR, राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़िए क्या है मामला

SIPRI की रिपोर्ट में खुलासा, यूक्रेन बना सबसे शीर्ष हथियार आयातक, भारत रहा दूसरे स्थान पर

TMC सांसद कीर्ति आजाद का BJP पर हमला, कहा कि मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला गया

BLA : पाकिस्तान की नाक में दम करने वाला बीएलए कितना घातक और किस उद्देश्य के लिए लड़ रहे हैं 6000 लड़ाके

अगला लेख