तुलसी गबार्ड विश्व हिन्दू कांग्रेस की अध्यक्ष नामित की गई

Webdunia
वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड को अगले साल शिकागो में होने वाली विश्व हिन्दू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) की अध्यक्ष नामित किया गया है। इस महासमारोह के आयोजकों ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
 
हर 4 साल में एक बार आयोजित होने वाली डब्ल्यूएचसी ऐसा वैश्विक मंच है, जहां हिन्दू एक-दूसरे से जुड़ते हैं, विचार साझा करते हैं, एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं और सर्वहित को प्रभावित करते हैं। वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन ने पहली कांग्रेस वर्ष 2014 में नई दिल्ली में आयोजित की थी। दूसरी डब्ल्यूएचसी अगले साल 7 से 9 सितंबर को शिकागो के इलिनोइस में होगी।

36 वर्षीय तुलसी ने कहा कि विश्वभर के हिन्दू एकजुट होंगे, विचार साझा करेंगे और एक-दूसरे को प्रेरित करेंगे ताकि हमारे आसपास समुदायों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने के तरीके खोजे जा सकें। हवाई से 3 बार कांग्रेस की डेमोक्रेटिक सदस्य चुनी गईं तुलसी इस समय हाउस कांग्रेशनल कॉकस की सह अध्यक्ष हैं।

तुलसी ने आयोजकों को एक वीडियो संदेश में कहा कि विश्वभर में जो भी हो रहा है, ऐसे में प्यार, शांति, सम्मान एवं एकता के संदेश की सख्त जरूरत है। मैं आपके साथ काम करने और आपसे जल्द मुलाकात करने की इच्छुक हूं। डब्ल्यूएचसी के सहआयोजक अभय अस्थाना ने कहा कि आयोजन समिति एक प्रतिष्ठित नेता की तलाश कर रही थी, जो साहसी, उच्च सिद्धांतों वाला और प्रगतिशील हो तथा हिन्दू धर्म का पालन करता हो।

अस्थाना ने कहा कि निस्संदेह उनमें (तुलसी में) ये सभी और इससे भी अधिक गुण हैं। उन्होंने कहा कि हम उन्हें टीम में शामिल करके उत्साहित हैं और सफल विश्व हिन्दू कांग्रेस 2018 के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख