कौन है मासूम सी टिकटॉक स्‍टार रिम्‍पा राय?

नवीन रांगियाल
सोमवार, 8 जून 2020 (10:38 IST)
वो डांस में माह‍िर है। उसका ल‍िप स‍िंक ऐसा ही क‍ि आप पकड ही नहीं पाओगे। एक्‍ट‍िंग में तो वो लाजवाब है। उसकी स्‍माइल और क्‍यूटनेस पर देश की एक पूरी जनरेशन फि‍दा है।

सबसे द‍िलचस्‍प बात तो यह है क‍ि देशभर में उसके लाखों फॉलोअर्स हैं। बात कर रहे हैं ट‍िकटॉक स्‍टार गर्ल 22 साल की र‍िम्‍पा रॉय की। घरवाले और उसके दोस्‍त उसे प्‍यार से रिमी कहते हैं। र‍िम्‍पा रहने वाली कोलकाता के चंदन नगर की है और बंगाली है। लेक‍िन लोग उसकी क्‍यूटनेस पर उसके बचपन से फि‍दा है।

जब बेहद ही कम उम्र में उसने ट‍िक टॉक पर वीड‍ियो बनाना शुरू क‍िए तो खुद उसे भी पता नहीं था उसकी क्‍यूटनेस लोगों को इतनी भा जाएगी।

अब वो देखते ही देखते स्‍टार बन गई है। जी हां, टि‍क टॉक स्‍टार बन गई हैं।

अभी ट‍िक टॉक पर र‍िम्‍पा के 2.5 म‍िल‍ियन फॉलोअर्स हैं। जबक‍ि 46.7 लाइक्‍स उसे म‍िल चुके हैं।

जब उसने पहली बार वीड‍ियो बनाया और बच्‍चे की आवाज में डायलॉग बोले तो उसे अंदाजा नहीं था क‍ि लोगों को इतना पसंद आएगा। बस यहीं से उसे पता चल गया क‍ि लोगों को क‍िस तरह का ह्यूमर चाह‍िए। उसने लोगों की नज्‍ब भांपकर उसी अंदाज का जारी रखा। अब वो 22 साल की है। ल‍िप स‍िंक करती है, खुद के बनाए मीम्‍स पोस्‍ट करती है, डांस करती है और ऐसे ऐसे ट‍िक टॉक वीड‍ियो बनाती है क‍ि लोग हंसते ही रह जाते हैं।

अब वो अपनी उम्र के ह‍िसाब से वीड‍ियो बनाती है। कई इंड‍ियन सेल‍िब्रेटी के डायलॉग पर ऐसे एक्‍ट‍िंग करती है क‍ि देखते ही रह जाओ। डांस मूव्‍स तो ऐसे हैं जैसे कोई प्रोफेशनल डांसर हो। हालांक‍ि र‍िम्‍पा एक ट्रेंड डांसर है। वो ह‍िंदी और बंगाली में वीड‍ि‍यो बनाती है।

र‍िम्‍पा का नाम अब र‍ियाज अली, अर‍िश्‍फा खान, अदनान खान, अरहान शेख, मंजुल खट्टर और जन्‍नत जुबैर जैसे कम उम्र के भारत के ट‍िक टॉक स्‍टार के साथ ल‍िया जाता है। फॉलोअर्स में वो इनमें से क‍िसी से कम नहीं है।
12 जनवरी 1997 को पश्‍च‍िम बंगाल में जन्‍मी र‍ि‍म्‍पा चंदन नगर की रहने वाली है। इंस्‍टाग्राम से लेकर फेसबुक और ट‍िक टॉक पर र‍िम्‍पा के लाखों फॉलोअर्स हैं।

एक टि‍क टॉक वीड‍ियो वायरल होने के बाद वो खबरों में आई थी। वो कई कमर्श‍ियल एड में काम करती है और हाल ही में सुधु सुधु नाम के म्‍युज‍िक वीड‍ियो में भी नजर आई थी। ट‍िक टॉक के अलावा अब वो सोशल मीड‍िया को भी एंफ्लुएंस करती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

भारत का कोयला उत्पादन एक अरब टन पार, क्या बोले पीएम मोदी?

सौरभ भारद्वाज आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, सिसोदिया पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी

जेपी नड्‍डा ने कई सांसदों को बताया ओवरवेट, दी यह सलाह

PFI SDPI मामले में ED ने तमिलनाडु से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ISS पर 278 ज्यादा दिन रहीं सुनीता विलियम्स, जानिए क्यों नहीं मिलेगा ओवरटाइम?

अगला लेख