महाकुंभ की वायरल मोनालिसा, प्रसिद्धि का उल्टा चक्र ऐसा चला कि घर लौटने पर हुई मजबूर

WD Feature Desk
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (18:30 IST)
महाकुंभ में कत्थई आंखों वाली एक लड़की रातों-रात वायरल हो गई। एक साधारण-सी लड़की, जो माला बेचती थी, रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। लेकिन इस अचानक मिली प्रसिद्धि ने उसकी जिंदगी को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया। यह कहानी है इंदौर के पास महेश्वर की मोनालिसा की। जी हां, मोनालिसा यही नाम बताया उसने पूछे जाने पर।
 
कैसे बानी सोशल मीडिया सेंसेशन? 
महाकुंभ में माला बेचती हुई मोनालिसा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। उसकी खूबसूरती, मासूमियत और मुस्कुराहट ने लोगों को खूब प्रभावित किया। और इस तरह रातोंरात मोनालीसा सोशल मीडिया पर छा गई।ALSO READ: खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का सोशल अकाउंट बना, खतरे के चलते छोड़ना पड़ रहा महाकुंभ, सलमान खान से की बात
 
प्रसिद्धि के साइड इफेक्ट्स:
लेकिन अचानक मिली इस लाइम लाइट ने मोनालिसा की साधारण और सरल जिंदगी को पेचीदा बना दिया। लोगों की भीड़ उसका पीछा करने लगी। लोग जबरदस्ती उसके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की जिद करने लगे, जिससे वह डरने लगी थी। उसे कई धमकियां भी मिलीं। हद तो तब हो गई जब लोग उसे उठाकर ले जाने की धमकियां देने लगे।
सुरक्षा की गुहार:-
आखिरकार मोनालिसा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। उसने बताया था कि वह लोगों की भीड़ से परेशान है और उसे सुरक्षा चाहिए।
 
मोनालीसा की घर वापसी:
मोनालीसा का परिवार भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित था। परिवार वाले भी उसे इस तरह अचानक मिली प्रसिद्धि से बहुत परेशान हैं। अंततः, मोनालिसा को महाकुंभ छोड़कर अपने घर वापस जाना पड़ा।ALSO READ: महाकुंभ में वायरल मॉडल हर्षा व मोनालिसा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा अपने मकसद से भटका, रील नहीं रियल हो महाकुंभ
 
छीना रोजगार:
एक साधारण सी लड़की जो कुंभ मेले में रोजगार की तलाश में आई थी। जिसे उम्मीद थी कि महाकुंभ में रुद्राक्ष की माल बेचकर उसे थोड़ी आमदनी होगी। लेकिन लोगों की भीड़ ने उसकी कत्थई आंखों और चेहरे को अपने कमरे में कैद करने के लिए जो पागलपन दिखा उसने इस लड़की का कुंभ में रहना मुहाल कर दिया। लोग माला खरीदने नहीं बल्कि सेल्फी लेने आने लगे।
 
कहां से आई थी मोनालिसा?
जब किसी ने उससे यह सवाल किया कि वह कहां से आई है तो उसने बताया कि वह इंदौर की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर कुछ पैसे कमाने आई है। हालांकि बाद में यह पता चला कि वह इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली है। कुंभ के मेले में यह लड़की अपने परिवार के साथ घूम-घूम कर माला बेचने के लिए आई थीं। आसपास के लोगों का जय श्री महाकाल कहकर अभिवादन करती इस लड़की की आंखों में न जाने कौन-सा आकर्षण था कि लाखों की भीड़ इसकी तरफ आकर्षित हुई लेकिन इसी आकर्षण की वजह से इसे कुंभ का मेला छोड़कर जाना पड़ रहा है। हालां‍कि बताया जा रहा है कि फिलहाल इसने किन्नर अखाडा में शरण ले रखी है।ALSO READ: हर्षा रिछारिया से पहले चकाचौंध छोड़ अध्यात्म की राह पर निकलीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस, संन्यास को बनाया जीवन

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Shattila Ekadashi: 2025 में कब है षटतिला एकादशी, क्यों मनाई जाती है?

डर के मारे भगवा रंग नहीं पहन रही हर्षा रिछारिया, जानिए क्या है वजह?

महाकुंभ 2025 में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा क्यों है इतना भव्य? जानिए कैसे हुई स्थापना

Astrology 2025: 29 मार्च से सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, 2025 में करें 3 अचूक उपाय

तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाने से घर आती है समृद्धि, जानिए अद्भुत फायदे

सभी देखें

नवीनतम

खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का सोशल अकाउंट बना, खतरे के चलते छोड़ना पड़ रहा महाकुंभ, सलमान खान से की बात

महाकुंभ में अब किन्नर अखाड़ा के सामने एक शिविर में लगी आग

Kumbh mela 2025: मौनी अमावस्या कब है, क्या है इस दिन कुंभ स्नान का महत्व?

कौन हैं महाकुंभ में आए 7 फुट के मस्कुलर बाबा, इंस्टाग्राम पर मचा रखी है धूम, जानें रूस से भारत तक की उनकी अद्भुत कहानी

ITT बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़े से निकाले जाने का असली कारण आया सामने, जानिए क्या है पूरी सच्चाई