वायुसेना के जवान शहीद दीपक का पार्थिव शरीर पहुंचा कानपुर, घर में मचा कोहराम...

अवनीश कुमार
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (23:03 IST)
कानपुर। जम्मू कश्मीर में बुधवार को कानपुर के रहने वाले वायुसेना के जवान दीपक पाण्डेय विमान दुर्घटना में शहीद हो गए, जिसका पार्थिव शरीर गुरुवार को चकेरी एयरपोर्ट पर देर शाम पहुंचा। जैसे ही दीपक के पार्थिव शरीर के पहुंचने की खबर परिजनों को लगी, वैसे ही घर में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ सिद्धनाथ घाट पर होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। 
 
चकेरी थानाक्षेत्र के मंगला विहार के रहने वाले राम प्रकाश पाण्डेय एक निजी सुरक्षा कंपनी में बतौर गार्ड की नौकरी करते थे, जिनके इकलौते बेटे दीपक पाण्डेय (27) वायुसेना के कारपोरल पद तैनात थे। वे बुधवार को शहीद हो गया। 
 
शहीद होने की खबर पर परिवार और शहरवासी भी गमगीन हैं। उनके चाहने वाले व शहरवासी कल से ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए घर पहुंच रहे हैं। हर कोई व्यक्ति शहीद के अंतिम दर्शन करना चाहता है। चकेरी एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को देर शाम विशेष विमान से पहुंचा।
 
शहीद का पार्थिव शरीर एयरफोर्स की गाड़ी में रखकर कैंट के सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल लाया गया। इस दौरान शहरवासी शहीद के शव के साथ भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाते रहे। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद का शव रात में सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में रखा जाएगा।
 
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आएंगे, जिसके बाद शहीद दीपक पाण्डेय का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जाएगा और अंतिम दर्शन के लिए करीब एक घंटे तक रखा जाएगा। अंतिम संस्कार जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर किया जाएगा। 
 
सेवानिवृत्त मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार ने बताया कि सैनिक कल्याण समिति से जुड़े सभी पूर्व सैनिक शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचेगे। पता चल है कि  कैंट से लेकर शहीद के मंगला विहार स्थित घर तक पूर्व सैनिक शहरवासियों के साथ शहीद पर पुष्प वर्षा करते हुए चलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख