त्योहारी सीजन में कोटा से 10 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (12:24 IST)
कोटा। राजस्थान में कोटा जंक्शन से 10 ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि त्योहारी सीजन को देखते हुए 15 अक्टूबर से लगभग एक दर्जन ट्रेन कोटा होकर गुजरेंगी।
 
वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) को देखते हुए रेल प्रशासन ने करीब 7 महीने पहले यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन रोक दिया था, जिससे पश्चिम-मध्य रेलवे की 90 यात्री गाड़ियों के पहिए थम गए थे। अब रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन व्यवस्थित करने में जुटा हुआ है।
 
पश्चिम-मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार, इसी के तहत रेलवे ने देश भर के विभिन्न रेलवे जोन प्रशासन से दशहरा, 
दीपावली छठ पूजा आदि त्योहारों को देखते हुए विशेष यात्री गाड़ियों के संचालन के संबंध में प्रस्ताव मांगे थे, जिसके तहत पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने कोटा-श्री माता वैष्णो देवी, श्री माता वैष्णो देवी-कोटा, कोटा-उधमपुर, उधमपुर-कोटा, कोटा-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-कोटा, झालावाड़-श्री गंगानगर, श्रीगंगानगर- झालावाड़, कोटा-हिसार वाया लोहारू, कोटा-हिसार वाया चूरू आदि 10 रेलगाड़ियां चलाने के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हैं, जिन्हें शीघ्र संचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है।
 
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा रेलवे मुख्यालय ने त्योहारी सत्र के दौरान यात्रियों की भीड़भाड़ और वैश्विक 
महामारी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश में 200 से भी अधिक स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जिसमें कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी, कोटा-श्रीगंगानगर, कोटा-हिसार, कोटा- उधमपुर वाया जम्मू यात्री गाड़ियां भी शामिल हैं।
 
इसके अलावा 15 अक्टूबर से पश्चिमी रेलवे के मुंबई स्थित मुख्यालय में जिन 24 यात्री गाड़ियों को चलाने की 
घोषणा की है उस सूची में शामिल बांद्रा-पुणे साप्ताहिक, बांद्रा-जम्मू तवी, बांद्रा-हावड़ा, वलसाड़-हावड़ा, ओखा- 
गुवाहाटी, बांद्रा- श्रीमाता वैष्णो, हापा- श्रीमाता वैष्णो देवी, जामनगर- श्रीमाता वैष्णो देवी यात्री गाड़ियां शामिल हैं, जो कोटा जंक्शन होकर गुजरेंगी।
 
सूत्रों के अनुसार रेलवे में 39 अन्य यात्री गाड़ियों के संचालन की भी घोषणा की है जिनमें से निजामुद्दीन- पुणे, 
मुंबई- निजामुद्दीन, बांद्रा- निजामुद्दीन, पुणे- निजामुद्दीन वातानुकूलित यात्री गाड़ी शामिल है, लेकिन उनके संचालन की तिथि अभी तय नहीं की गई है। त्योहारी सीजन में इन यात्री गाड़ियों के संचालन से कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां के यात्रियों को लाभ मिलेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

अगला लेख