मुंबई हवाई अड्डे से दुर्लभ श्रेणी के 11 सांप बरामद, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (15:22 IST)
11 rare snakes recovered from airport : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक व्यक्ति के पास से दुर्लभ श्रेणी के 11 सांप (snakes) बरामद किए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को बैंकॉक से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक व्यक्ति को रोका। उन्होंने बताया कि सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को बिस्कुट और केक के पैकेट के भीतर छिपाए गए 11 सांप मिले। इनमें से 9 बॉल पायथन (पायथन रेगियस) और 2 कॉर्न स्नेक (पैंथेरोफिस गुट्टाटस) थे।
 
अधिकारी ने बताया कि तस्करी कर लाए गए वन्यजीवों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। नवी मुंबई में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों ने बाद में सरीसृप प्रजातियों की पहचान की जिन्हें कुछ लोग विदेशी पालतू जीव के रूप में पालते हैं।
 
उन्होंने कहा कि बॉल पायथन और कॉर्न स्नेक स्वदेशी प्रजातियां नहीं हैं और उन्हें जीवों तथा वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों से संबंधित 'कन्वेन्शन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडेन्जर्ड स्पिशीज ऑफ वाइल्ड फॉना एंड फ्लोरा' (सीआईटीईएस) और आयात नीति का उल्लंघन करके यहां लाया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने सांपों को बैंकॉक वापस भेजने के लिए हिरासत-सह-निर्वासन आदेश जारी किया है। अधिकारी ने कहा कि सांप को लाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

अगला लेख