मुंबई हवाई अड्डे से दुर्लभ श्रेणी के 11 सांप बरामद, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (15:22 IST)
11 rare snakes recovered from airport : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक व्यक्ति के पास से दुर्लभ श्रेणी के 11 सांप (snakes) बरामद किए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को बैंकॉक से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक व्यक्ति को रोका। उन्होंने बताया कि सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को बिस्कुट और केक के पैकेट के भीतर छिपाए गए 11 सांप मिले। इनमें से 9 बॉल पायथन (पायथन रेगियस) और 2 कॉर्न स्नेक (पैंथेरोफिस गुट्टाटस) थे।
 
अधिकारी ने बताया कि तस्करी कर लाए गए वन्यजीवों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। नवी मुंबई में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों ने बाद में सरीसृप प्रजातियों की पहचान की जिन्हें कुछ लोग विदेशी पालतू जीव के रूप में पालते हैं।
 
उन्होंने कहा कि बॉल पायथन और कॉर्न स्नेक स्वदेशी प्रजातियां नहीं हैं और उन्हें जीवों तथा वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों से संबंधित 'कन्वेन्शन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडेन्जर्ड स्पिशीज ऑफ वाइल्ड फॉना एंड फ्लोरा' (सीआईटीईएस) और आयात नीति का उल्लंघन करके यहां लाया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने सांपों को बैंकॉक वापस भेजने के लिए हिरासत-सह-निर्वासन आदेश जारी किया है। अधिकारी ने कहा कि सांप को लाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अप्रैल के पहले दिन महंगी हुई 1000 जरूरी दवाइयां, कितने बढ़े दाम?

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

सुनीता विलियम्स ने बताया, अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत?

कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी शुल्क लगाता है भारत, चावल पर अमेरिका से 700 फीसदी शुल्क लेता है जापान

Ghibli व एनीमे: जापानी 'कल्चरल सुपरपावर' से भारत को सीख

अगला लेख