कानपुर में बस की टक्कर से 3 छात्रों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

Webdunia
शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (20:49 IST)
3 students killed in bus collision in Kanpur : कानपुर जिले के घाटमपुर के पतारा में कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस की टक्कर से 3 छात्रों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद बस चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया जिस दौरान बस खाई में गिर गई और उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए।
ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना के बाद बस चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया जिस दौरान बस खाई में गिर गई और उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि जिले के घाटमपुर के कुंवरपुर नंदना निवासी दीपक तिवारी (18), अंकुश प्रजापति (18) और मनीष उर्फ गोरेलाल (19) नामक तीन छात्र अलग-अलग साइकल से अपनी कोचिंग जा रहे थे।
 
दुर्घटना के बाद बस चालक ने की भागने की कोशिश : उन्होंने बताया कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों छात्रों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस चालक ने दुर्घटना के बाद वहां से भागने की कोशिश की जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए।
ALSO READ: कोहरे का कहर, सतना से इंदौर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री घायल
उन्होंने बताया कि इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पतारा) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया।
 
सड़क पर लगा लंबा जाम : डीसीपी शर्मा ने बताया कि घटना से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया, जिससे लंबा जाम लग गया। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोषी बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया और उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

Waqf को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

उम्मीद है श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा : नरेंद्र मोदी

अब अमेरिका में ही बढ़ेंगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

अगला लेख