ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (18:31 IST)
drugs seized near Andaman: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अंडमान एवं निकोबार के बैरन द्वीप के पास मछली पकड़ने वाले एक जहाज से 5,500 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथाम्फेटामाइन (methamphetamine) (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया है। यह बल द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है और हमें संदेह है कि इसका संबंध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से है। प्रतिबंधित मेथाम्फेटामाइन के साथ जहाज के चालक दल के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जो म्यांमार के निवासी हैं। पूछताछ के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।ALSO READ: गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार
 
दवा को थाईलैंड पहुंचाया जाना था : अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि एक जहाज से जब्त की गई 5,500 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथाम्फेटामाइन दवा को थाईलैंड पहुंचाया जाना था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस जहाज से जब्त 'सैटेलाइट' फोन का विवरण (कॉल रिकॉर्ड) प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि हम जब्त 'सैटेलाइट' फोन के जरिए मादक पदार्थ प्राप्त करने वालों का विवरण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। चालक दल के सदस्य पूछताछ के दौरान कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे इस मादक पदार्थ की खेप भेजने और उसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पहचान बताने से डर रहे हैं।ALSO READ: भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेथाम्फेटामाइन की यह बड़ी खेप थाईलैंड में पहुंचाई जानी थी। सूत्रों ने कहा कि खेप की मात्रा और कार्यप्रणाली के आधार पर निश्चित रूप से यह 'जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल' (एल मेनचो द्वारा संचालित) और चीनी एल चापो गिरोह के सरगनाओं का काम लगता है हमने 2019 में, अंडमान सागर से इसी तरह के मादक पदार्थ की जब्ती की थी और तब एल मेनचो का गिरोह एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में उभरा था।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर थाईलैंड में इस तरह के मादक पदार्थों की भारी मांग होती है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को चाय के पैकेट में पैक किया गया था। सभी आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।ALSO READ: पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार
 
प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से पोर्ट ब्लेयर में जब्त पदार्थ के मेथाम्फेटामाइन होने की पुष्टि हुई है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर को नियमित गश्त के दौरान तटरक्षक डोर्नियर विमान के पायलट ने पोर्ट ब्लेयर से करीब 150 किलोमीटर दूर बैरन द्वीप के पास मछली पकड़ने वाले एक जहाज की संदिग्ध गतिविधि देखी।
 
अधिकारी ने कहा कि मछली पकड़ने वाले पानी के जहाज को चेतावनी दी गई और उसकी गति कम करने को कहा गया। इस बीच पायलट ने अंडमान एवं निकोबार कमान को इसकी जानकारी दी। तत्काल ही हमारे नजदीकी तेज गश्ती जहाज बैरन द्वीप की ओर गए। इसके बाद टीम मछली पकड़ने वाले जहाज को जांच के लिए 24 नवंबर को पोर्ट ब्लेयर ले आई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख