आपबीती! 89 साल का पति बार-बार करता है सेक्स की डिमांड, महिला ने पुलिस को बताई पीड़ा

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (18:45 IST)
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक विचित्र और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 87 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने अपने 89 वर्षीय पति पर बार-बार सेक्स की डिमांड करने के आरोप लगाया है। पुलिस को की गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह पति की इस डिमांड से परेशान हो चुकी है। 
 
दरअसल, पति से परेशान इस बुजुर्ग महिला ने महिलाओं की सहायता के लिए गठित हेल्पलाइन '181 अभयम' को कॉल कर सहायता की मांग की। जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 89 वर्षीय पति बार-बार सेक्स की डिमांड करता है और इसके लिए दबाव डालता है। 
 
महिला का कहना है कि वह बीमार रहती है और ऐसे में पति की डिमांड पूरी करने में सक्षम नहीं है। अभयम अधिकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे थे, लेकिन बुजुर्ग महिला के बीमार होने के बाद वह बिस्तर पर ही रहती है। महिला अपने बेटे और बहू की मदद के बिना चल भी नहीं सकती। 
 
अधिकारी के मुताबिक महिला द्वारा सेक्स के लिए मना करने पर पति झगड़ा करता था और चीखता था। वह इतनी जोर से चीखता था कि उसकी आवाज पड़ोसियों के यहां तक भी पहुंच जाती थी। हालांकि महिला जब ज्यादा परेशान हो गई तो उसने हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी पीड़ा बताई। 
 
अभ्यम अधिकारियों ने बुजुर्ग को समझाने की पूरी कोशिश। उसे योग करने और वरिष्ठ नागरिकों के क्लब जाने की भी सलाह दी ताकि उसका ध्यान सेक्स से हट सके। परिजनों को भी सलाह दी गई कि उसे डॉक्टर पास भी ले जाएं। 
 
सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के : अभयम को मिले कॉलों के के मुताबिक सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले रिपोर्ट किए हैं। इसके अतिरिक्त उत्पीड़न, विवाहेतर संबंध के मामले भी रिपोर्ट होते हैं। मार्च 2022 तक हेल्पलाइन पर घरेलू हिंसा के 201 कॉल, उत्पीड़न के 48 कॉल, विवाहेतर संबंध के 19, मारपीट के 8, पीछा करने के 6 और छेड़खानी के 5 कॉल आए थे। 

सम्बंधित जानकारी

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

रुपए पर क्यों लगी महात्मा गांधी की तस्वीर, इन नामों पर भी हुआ था विचार

गुजरात : AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

अगला लेख