पंजाब में कंगना रनौत के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:34 IST)
AAP protested against Kangana Ranaut in Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की किसान शाखा ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की किसान आंदोलन के संबंध में की गई टिप्पणी के खिलाफ बुधवार को यहां प्रदर्शन किया और उनकी लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि भारतीय जनता पार्टी को उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।
 
प्रदर्शनकारियों ने कंगना के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने सांसद पर आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ बात की है। इस बीच, मोहाली में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा को कंगना रनौत जैसे विवादास्पद सांसदों को नियंत्रित करना चाहिए जो अपने जहरीले बयानों से देश का माहौल खराब कर रहे हैं।
ALSO READ: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर क्यों हो रही है रोक लगाने की मांग?
प्रदर्शन में शामिल हुए आप विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने कहा, भाजपा को कंगना को पार्टी से निकाल देना चाहिए। वह समाज में नफरत के बीज बोने की कोशिश कर रही हैं और उनके द्वारा दिए गए ऐसे बयान पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही पंजाब में भाजपा के कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें अवरोधक लगाकर रोक लिया। पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया। मोहाली में मान ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कंगना अपने निराधार बयानों के माध्यम से बार-बार पंजाबियों की भावनाओं को आहत कर रही हैं।
ALSO READ: कंगना रनौत को बीजेपी की चेतावनी, अब तक उनके किन-किन बयानों पर हो चुका है विवाद
उन्होंने कहा, भाजपा को ऐसे नेताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। केवल यह बयान जारी कर देने से कि ये सांसदों के निजी विचार हैं पार्टी अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो जाती है। आप की हरियाणा इकाई ने कंगना की टिप्पणी के खिलाफ मंगलवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था। आप के एक नेता ने कहा कि उनका बयान किसानों के प्रति भाजपा की 'मानसिकता' को दर्शाता है।
 
आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया था कि रनौत की टिप्पणी किसानों के प्रति भाजपा की 'मानसिकता' को दर्शाती है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को दिए साक्षात्कार का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।
ALSO READ: Farmers Protest : किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP ने किया किनारा, दी यह नसीहत
उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाशें लटकी थीं और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं। कंगना के इस बयान पर अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन हुए। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने कंगना रनौत की इस टिप्पणी के संबंध में मंगलवार को कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत एक निंदा प्रस्ताव को पारित किया।
 
भाजपा ने सोमवार को अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से असहमति जताई और कहा कि पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

Sambhal violence : संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार

LIVE: जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ शुरू

FPI ने लगातार 15वें हफ्ते की बिकवाली, Share Market से निकाले 1794 करोड़ रुपए

अगला लेख