करौली में आगजनी और हिंसा को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप

Webdunia
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (23:02 IST)
जयपुर। राजस्थान के करौली में आगजनी और हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई। सत्तारूढ कांग्रेस का कहना है कि ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए इस तरह की साजिश रची गई थी जबकि भाजपा ने इस पूरी घटना को सुनियोजित साजिश बताया है।
 
इस बीच करौली में कर्फ्यू की मियाद को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई जबकि शुक्रवार को तीन घंटे की ढील दी जाएगी। भाजपा के सात सदस्यीय जांच दल द्वारा तैयार रिपोर्ट को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह को सौंपी गई।
 
विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को कहा कि रैली की पुलिस ने वीडियोग्राफी प्रारंभ से ही शुरू कर रखी थी, कई उपद्रवी दंगे में लिप्त थे परंतु मुख्य अभियुक्त अमिनुददीन, मतलुम खान दंगा होने के बाद भी शांतिसमिति की बैठक में पुलिस की मौजूदगी में उपस्थित रहे। उन्होंने सवाल किया कि वीडियोग्राफी में सारी चीजों का आकलन होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कार्यवाहीं क्यों नहीं की।
 
राठौड़ ने कहा कि ये सारी घटनाएं सिद्ध कर रही है कि राजस्थान में पीएफआई जैसे संगठन से जुड़े हुए लोग उनमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने वादा किया कि वह उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगा, वह निष्पक्षता से कार्यवाही करेगा, परंतु राजस्थान के सरकार, कांग्रेस नेताओं के दबाव में शासन एवं प्रशासन ने पीडितों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
 
कांग्रेस जांच दल में शामिल डा जितेन्द्र सिहं, विधायक रफीक खान और ललित यादव ने भी करौली का दौरा किया और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से स्थिति पर चर्चा कर स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी ली। कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए इस तरह की साजिश रची गई।

10 अप्रैल तक बढ़ाया गया : उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू को अब 10 अप्रैल के 12 बजे मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्रसिंह शेखावत द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब शुक्रवार से कर्फ्यु में सुबह 9 से 12 बजे तक खाद्य सामग्री, पेट्रोल मेडिकल सहित तमाम आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए 3 घंटे की ढील रहेगी।

दूसरी तरफ करौली में उपद्रव के बाद गुरुवार को छठे दिन भी शहर में सन्नाटा पसरा रहा और लोग कर्फ्यू में सुबह मिली 2 घंटे की छूट में अपनी जरूरत का सामान खरीदने के बाद घरों में कैद हो गए। कर्फ्यू के बीच इंटरनेट की सेवाएं बंद रहने से करौली के लोगों पिछले 6 दिनों से शेष दुनिया से कटे हुए है और उन्हें दिन और रात का समय व्यतीत करने में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

करौली में कर्फ्यू के बीच भारी फोर्स की तैनाती के बावजूद अभी भी माहौल में तनावपूर्ण शांति दिखाई दे रही है जिसकी वजह से आमजन के अंदर भय व्याप्त है और लोग अपने आपको सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय 2 घंटे बढ़ाया गया

Weather Update : कर्नाटक में गर्मी का खौफ, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खराब हुई हवा

मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों से मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर, 14-14 लाख का था इनाम

Waqf Amendment Bill : कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा, वक्फ बोर्ड कैसे करेगा काम, अमित शाह ने लोकसभा में समझाया

वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- देश संविधान से ही चलेगा, तुष्टीकरण की राजनीति का होगा अंतिम संस्कार

अगला लेख